हरिद्वार: हिंदू कैलेंडर के अनुसार महीने में दो पक्ष कृष्ण और शुक्ल पक्ष आते हैं. प्रत्येक पक्ष 15 दिन का होता है. एक पक्ष में जहां चतुर्थी तिथि गणेश भगवान को समर्पित होती है, तो वहीं, एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित बताई गई है. ऐसे ही पक्ष में त्रयोदशी तिथि भोलेनाथ को समर्पित होती है. त्रयोदशी तिथि में प्रदोष व्रत को करने का विशेष लाभ और फल प्राप्त होता है.
जानें शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत की मान्यता
बता दें कि साल में 24 प्रदोष व्रत का आगमन होता है. प्रदोष व्रत को त्रयोदशी तिथि (13) को किया जाता है. मार्गशीर्ष मास भगवान विष्णु को सबसे अधिक प्रिय मास है. वैसे ही इस मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना, मंत्रो का जाप और स्तोत्र का पाठ करने से विशेष फल की प्राप्ति होती हैं. इस मास में शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत का वर्णन और महत्व धार्मिक ग्रंथो, वैदिक पंचांग में मुख्य रूप से किया गया है. साल 2024 में मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत 13 दिसंबर को विधि विधान से करने पर विशेष फल की प्राप्ति होने की धार्मिक मान्यता है.
हरिद्वार के ज्योतिषी ने बताया
मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत के बारे में हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने Bharat.one को बताया कि मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष में प्रदोष व्रत 13 दिसंबर शुक्रवार को किया जाएगा. भगवान शिव को समर्पित त्रयोदशी तिथि प्रदोष व्रत विशेष फल प्रदान करने वाला है, जो भक्त मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत को विधि विधान और श्रद्धा भक्ति भाव से करते हैं. भोलेनाथ उन्हें प्रदोष व्रत का संपूर्ण से अधिक फल प्राप्त होता है और उनका आवागमन का बंधन खत्म हो जाता हैं.
यहां है भगवान शिव की ससुराल
पंडित श्रीधर शास्त्री के अनुसार प्रदोष व्रत के दिन भोलेनाथ के शिव महिम्न स्तोत्र, पशु पत्येष्टक स्तोत्र, शिव तांडव स्तोत्र, रुद्राष्टक और महामृत्युंजय संपूट मंत्र का जाप करने से मोक्ष के द्वार खुल जाते हैं. भगवान शिव की कृपा सदैव बनी रहती है. पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की भगवान शिव के इन स्तोत्र का पाठ और मंत्र का जाप यदि भोलेनाथ के सिद्ध पीठ पौराणिक स्थलों पर किया जाए तो संपूर्ण से भी अधिक फल प्राप्त होता हैं. हरिद्वार में भगवान शिव की ससुराल है, तो वहीं, बहुत से पौराणिक और सिद्ध पीठ स्थल भी हैं. जिनका वर्णन हिंदू धार्मिक ग्रंथो में किया गया है.
Note: मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष के प्रदोष व्रत की ज्यादा जानकारी के लिए आप हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री से उनके फोन नंबर 9557125411 और 9997509443 पर संपर्क कर सकते हैं.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 06:46 IST