Last Updated:
Mangalwar ke upay: मंगलवार का दिन विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा और उनके व्रत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है. वहीं इस दिन कुछ उपायों को करके हम हनुमान जी को प्रसन्न कर सकते हैें.
मंगलवार के दिन करें ये उपाय जिससे हनुमान जी होंगे प्रसन्न,जीवन के सभी दुःख दर्द
हाइलाइट्स
- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा विशेष फलदायी मानी जाती है.
- भखरा सिन्दूर और चमेली का तेल चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.
- मीठा पान चढ़ाने से जीवन के सभी दुःख दूर होते हैं.
मंगलवार के उपाय. हमारा गुमला जिले के आंजन धाम को प्रभु श्री राम के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी की जन्मस्थली मानी जाती है. आंजन धाम जिला मुख्यालय से लगभग 19 किमी दूर हरे-भरे पेड़, पौधे और ऊंची पहाड़ियों की चोटी में स्थित है. मान्यता के अनुसार यही राम लला के सबसे प्रिय भक्त हनुमान जी का जन्म हुआ था. बताते चलें कि यह जिले व राज्य का पहला ऐसा मंदिर है ,जहां हनुमान जी की अति दुर्लभ प्रतिमा स्थापित है. यहां हनुमान जी अपने बाल स्वरूप में चारों ओर घनघोर जंगल के बीच ऊंची पहाड़ी में मां अंजनी की गोद में विराजमान है. मान्यता के अनुसार इसी पहाड़ की चोटी पर गुफा में माता अंजनी ने हनुमानजी को जन्म दिया था. इसलिए इस गांव को आंजनधाम के नाम से जाना जाता है. एक तो हनुमान जी की भक्ति व ऊपर से यहां की अदभुत प्राकृतिक छटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है और सभी का मन मोह लेती है.
मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान जी को समर्पित है. वहीं मान्यता है कि अगर आप सच्चे मन से प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना करते हैं, तो भी हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. कहा जाता है कि मंगलवार और शनिवार के दिन सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा अर्चना करने से और यह खास चीज चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और भक्तों के सारे कष्टों को हरते हैं.आइए जानें आंजनधाम के पुजारी से कैसे करें हनुमान जी को प्रसन्न –
आंजन धाम के पुजारी केदारनाथ पांडे ने Bharat.one को बताया कि मंगलवार व शनिवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित है, लेकिन विशेष रूप से मंगलवार को पूजा जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के दुख- दर्द दूर होने लगते हैं, इसके साथ ही जीवन में रुके हुए कार्य में सफलता मिलती है. हनुमान जी की कृपया पाने के लिए मंगलवार के दिन उन्हें भखरा सिन्दूर चढ़ाएं, चमेली के तेल में भी भखरा सिंदूर मिलाकर अर्पित कर सकते हैं. चमेली का फूल अर्पित करें, चमेली के तेल का दीपक जलाएं.
वहीं इनकी विशेष कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन इन्हें मीठा पान का बीड़ा चढ़ाना अत्यंत लाभकारी माना जाता है, ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं. और अपने भक्तों के दुःख, तकलीफ, बाधा व जीवन के सभी दोष दूर होते हैं और फल की प्राप्ति होती है. साथ ही भय ,दुख, पाप, दोष का निवारण होता है और सुख-शांति व समृद्धि की प्राप्त होती है.साथ ही जीवन की सभी मनोकामना पूर्ण होती है.
नोट – वहीं पान चढ़ाते समय इस बात का ध्यान रखें की पान में चूना ,तंबाकू व सुपारी का इस्तेमाल न करें .
Gumla,Jharkhand
February 27, 2025, 12:49 IST
मंगलवार के दिन करें ये खास उपाय, जीवन के सभी दुःखों से मिलेगी मुक्ति
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.