Home Dharma मंदिर में ज‍िसे भगवान कृष्‍ण का चरणामृत समझकर पी रहे थे लोग,...

मंदिर में ज‍िसे भगवान कृष्‍ण का चरणामृत समझकर पी रहे थे लोग, वो निकला ‘गंदा पानी’, हैरान कर देगा सच

0


Vrindavan Temple Charanamrit Viral Video: कहते हैं भक्‍ति में बहुत शक्‍ति होती है. यही तो वजह है कि हजारों दुख-पीड़ा ल‍िए लोग जब भगवान के सामने पहुंचते हैं तो कुछ समय के ल‍िए ही सही, पर उन्‍हें मन की अनूठी शांति म‍िलती है. मथुरा-वृंदावन की बात करें तो राधा-कृष्‍ण की इस नगरी में गली-गली में मंदिर हैं, जहां भक्‍त दर्शन के लि‍ए पहुंचते हैं. लेकिन हाल ही में वृंदावन के एक मंदिर का ऐसा वीड‍ियो वायरल हुआ, ज‍िसने बड़ा सवाल खड़ा कर द‍िया है. वायरल हो रहे इस वीड‍ियो में लोग मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद, दीवार पर बने एक स्‍त्रोत से बहता हुआ पानी लोग भगवान कृष्‍ण का चरणामृत समझकर पी रहे हैं. लेकिन असल में ये पानी कोई पव‍ित्र चरणामृत नहीं बल्‍कि AC से निकलने वाला पानी है.

चरणामृत नहीं हाथी की मूर्ति से टपकने वाला पानी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो मथुरा के बांके बिहारी मंदिर का है. यहां एक हाथी की मूर्ति से टपकते पानी के लिए भक्त लाइन लगाए खड़े दिख रहे हैं. कई लोग इस पानी को चम्मच या अपने हाथों में भरकर पी रहे थे, क्‍योंकि इसे लोग भगवान के चरणों का जल मान रहे थे. लेकिन सच्चाई कुछ और ही निकली. इस वीड‍ियो में आ रहे लड़के के आवाज ये बता रही है कि मंदिर के इस हाथी की मूर्ति से टपकने वाला पानी असल में वहां लगे एसी का था. इतना ही नहीं, मंदिर के पुजारी और पंड‍ित भी इस बात का खंडन कर चुके हैं कि ये पानी ‘चरणामृत’ नहीं है बल्‍कि एसी का पानी है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने भक्तों को यह बताया भी कि यह पानी भगवान के चरणों से नहीं बल्कि एसी का है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version