Home Dharma मरने से पहले ही लोग क्यों कर लेते हैं अपना श्राद्ध? जानिए...

मरने से पहले ही लोग क्यों कर लेते हैं अपना श्राद्ध? जानिए इसके पीछे छुपी ये वजह, जो कर देगी हैरान

0


Last Updated:

Shradh ka Mahatva: हिंदू धर्म में श्राद्ध केवल पूर्वजों की पूजा नहीं बल्कि श्रद्धा, सम्मान और आत्मिक शांति का प्रतीक है. धर्मशास्त्रों में यह उल्लेख है कि जीवित व्यक्ति भी अपना श्राद्ध कर सकता है, जिससे मृत्यु …और पढ़ें

Shradh ka Mahatva: हिंदू धर्म में श्राद्ध की परंपरा अत्यंत प्राचीन मानी गई है. यह केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं बल्कि पूर्वजों के प्रति श्रद्धा, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का माध्यम है. श्राद्ध का अर्थ है – श्रद्धा से किया गया कार्य. सामान्यतः यह मृत पूर्वजों के लिए किया जाता है ताकि उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष प्राप्त हो सके. महंत रामेश्वर गिरी के अनुसार, श्राद्ध से पूर्वज प्रसन्न होते हैं और परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है. यदि श्राद्ध नहीं किया जाए तो पितृ दोष उत्पन्न होता है, जिससे परिवार में बाधाएं, अशांति और आर्थिक संकट आ सकते हैं. यही कारण है कि हर साल पितृ पक्ष में श्राद्ध और तर्पण करने की परंपरा निभाई जाती है.

जीवित व्यक्ति का श्राद्ध
धर्मशास्त्रों में स्पष्ट उल्लेख है कि जीवित व्यक्ति भी अपना श्राद्ध कर सकता है. इसे “जीवित श्राद्ध” या “आत्मश्राद्ध” कहा जाता है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मृत्यु से पहले व्यक्ति अपने कर्म से आत्मा को शांति प्रदान करे और उसके बाद परिवार या वंशजों पर कोई बाधा न आए.

कब करता है जीवित व्यक्ति अपना श्राद्ध?
वंश समाप्त होने की स्थिति में, यदि कोई व्यक्ति अपने वंश का अंतिम पुरुष हो और उसके बाद कोई वंशज न हो, तो वह अपने जीवनकाल में ही श्राद्ध कर सकता है. मृत्यु का आभास होने पर, जब किसी व्यक्ति को लगता है कि उसकी मृत्यु निकट है, तब भी वह अपने जीते जी ही श्राद्ध करता है ताकि उसके जाने के बाद किसी प्रकार की बाधा न रहे. पिता या माता के कुल में कोई पुरुष न होने पर भी जीवित व्यक्ति को यह करने की अनुमति होती है. इसके अलावा, धार्मिक आस्था और आत्मिक शांति के कारण कुछ लोग जीवन में ही अपना श्राद्ध करते हैं.
यह भी पढ़ें: हर रोज खरीदने की झंझट खत्म, हफ्तों तक ताजा रहेगा धनिया, ये 5 धांसू स्टोरेज टिप्स आपका काम कर देंगे आसान

जीवित श्राद्ध का महत्व?
जीवित श्राद्ध करने का मुख्य उद्देश्य आत्मा की मुक्ति और सद्गति है. यह कर्म व्यक्ति को जीवनकाल में ही शांति का अनुभव कराता है और सुनिश्चित करता है कि उसके जाने के बाद किसी पर बोझ न पड़े. इसे आत्मिक तैयारी भी माना जाता है, जो व्यक्ति को मृत्यु के अंतिम सत्य की याद दिलाता है और धर्म, सत्य और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मरने से पहले ही लोग क्यों कर लेते हैं अपना श्राद्ध? जानिए इसके पीछे छुपी वजह!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version