Home Dharma महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक, शिवजी होंगे प्रसन्न और...

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक, शिवजी होंगे प्रसन्न और बढ़ेगी सुख-समृद्धि

0


Last Updated:

Maha Shivratri 2025 shiv Abhishek: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा और भोलेनाथ इस पर्व का पूरे साल इंतजार करते हैं. शिव और शक्ति के मिलन की यह रात हिंदू धर्म में बेहद खास मानी जाती है, इस दिन अगर आप…और पढ़ें

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक, फिर देखें चमत्कार

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक

हाइलाइट्स

  • महाशिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी.
  • राशि अनुसार शिवलिंग का अभिषेक करने से कष्ट दूर होंगे.
  • शिवलिंग पर विशेष सामग्री अर्पित करने से सुख-समृद्धि बढ़ेगी.

महाशिवरात्रि का पर्व इस बार 26 फरवरी दिन बुधवार को मनाया जाएगा और यह पर्व हर वर्ष फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था इसलिए महाशिवरात्रि को शिव और शक्ति के मिलन की रात भी कहा जाता है. शास्त्रों में बताया गया है कि महाशिवरात्रि के दिन अगर आप राशि अनुसार शिवलिंग का अभिषेक करते हैं तो इससे ना सिर्फ भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलेगा बल्कि कुंडली में मौजूद ग्रहों से संबंधित दोष भी दूर होंगे. आइए जानते हैं महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार शिवलिंग का कैसे करें…

मेष और वृश्चिक राशि
मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं इसलिए इन राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन जल में गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें और सात बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही शिवलिंग पर लाल चंदन और कनेर के फूल भी अर्पित करें. ऐसा करने से आपके सभी कार्य पूरे होंगे और धन में वृद्धि होगी.

वृषभ और तुला राशि
वृषभ एवं तुला राशि के स्वामी शुक्र देव हैं इसलिए इन राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन दूध और दही से शिवलिंग का अभिषेक करें और 11 बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही शिवलिंग पर सफेद चंदन, फूल, शक्कर और चावल अर्पित करें. ऐसा करने से शिव और शक्ति की कृपा हमेशा बनी रहेगी.

मिथुन और कन्या राशि
मिथुन और कन्या राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह हैं इसलिए महाशिवरात्रि के दिन इन राशि के जातक शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें और पांच बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अभिषेक करें. साथ ही शिवलिंग पर मूंग, गुलाल और कुमकुम आदि अर्पित करें. ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहेगी.

कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं, जो स्वयं शिव के मस्तक पर विराजमान हैं. इसलिए कर्क राशि के जातक महाशिवरात्रि के दिन घी से शिवलिंग का अभिषेक करें और 11 बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अर्पित करें.साथ ही चावल, कच्चा दूध और सफेद शंख पुष्पी और आर्क के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से मानसिक शांति मिलेगी और हर कार्य बिना किसी अड़चन के पूरे हो जाएंगे.

सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्यदेव हैं इसलिए सिंह राशि वाले महाशिवरात्रि पर शिवलिंग का शहद, घी, गंगाजल, जल से अभिषेक करें. साथ ही गुड़ और चावल से बनी खीर का नैवेघ अर्पित करें. ऐसा करने से भगवान शिव सभी मनोकामनाओं को पूरा करेंगे और नौकरी व कारोबार में उन्नति होगी. ऐसा करने से मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी और प्रतिष्ठित लोगों से जान पहचान बढ़ेगी.

धनु और मीन राशि
धनु और मीन राशि के स्वामी देवताओं गुरु बृहस्पति हैं इसलिए इन राशि के जातक महाशिवरात्रि पर दूध में केसर या हल्दी मिलाकर अभिषेक करें और 21 बेलपत्र अर्पित करें. साथ ही घी, शहद और गन्ने का रस भी अर्पित कर सकते हैं. बेलपत्र के अलावा आप पीले फूल शिवलिंग पर अर्पित कर सकते हैं. ऐसा करने से भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और धन व वैभव में बढ़ोतरी होगी.

मकर और कुंभ राशि
मकर और कुंभ राशि के स्वामी न्याय के देवता शनिदेव हैं इसलिए इन राशि के जातक महाशिवरात्रि पर नारियल का पानी, कच्चा दूध और गंगाजल से अभिषेक करें. साथ ही सरसों या तिल का तेल अर्पित करें और नीलकमल और शमी के फूल अर्पित करें. ऐसा करने से कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और हर कष्ट दूर होगा.

homeastro

महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार करें शिवलिंग का अभिषेक, फिर देखें चमत्कार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version