Agency:Bharat.one Uttar Pradesh
Last Updated:
Maa Vindhyavasini Dham: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी धाम में भक्त महाकुंभ की वजह से प्रतिदिन बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. ऐसे में मां का सबसे प्रिय प्रसाद नारियल की यहां अधिक बिक्री हो रही है. विंध्…और पढ़ें
नारियल
हाइलाइट्स
- मां विंध्यवासिनी का प्रिय प्रसाद नारियल है.
- महाकुंभ में नारियल की बिक्री 20 लाख पार.
- तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से मंगाए जाते हैं नारियल.
मिर्जापुर: विंध्य पर्वत पर विराजमान जगतजननी राजराजेश्वरी मां विंध्यवासिनी धाम में दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. भक्तों की भीड़ बढ़ने के बाद मां का सबसे प्रिय फल नारियल की भी डिमांड और बढ़ गई है. दूर-दूर से आने वाले भक्त मां को नारियल अर्पित करके सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं. महाकुंभ के दौरान मां विंध्यवासिनी धाम में नारियल की मांग तेज हुई है. अब तक करीब 20 लाख से अधिक नारियल की बिक्री हो चुकी है. डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं होने की वजह से दाम में भी इजाफा हुआ है.
मां विंध्यवासिनी का सबसे प्रिय प्रसाद नारियल है. नारियल ऊपर से कठोर और अंदर मुलायम होता है. मां का स्वभाव भी कुछ ऐसा ही है. जो भक्त मां के समक्ष करुण भाव से पुकार करते हैं. उनकी हर मनोकामना पूर्ण होती है. मां विंध्यवासिनी धाम में तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश से नारियल मंगाए जाते हैं. एक ट्रक में करीब 32 हजार नारियल आता है. अब तक करीब 35 ट्रक नारियल की सप्लाई हुई है. हालांकि, कुंभ की वजह से मांग बढ़ गई है और ट्रांसपोर्ट में भी काफी दिक्कतों की वजह से शॉर्टेज हो गया है.
थोक में खरीद लेते हैं नारियल
विंध्याचल में करीब 10 की संख्या में नारियल के थोक व्यवसाई हैं. ट्रक से नारियल को मंगाकर गोदाम में भर देते हैं. धाम के दुकानदार थोक में ही इनके यहां से नारियल को खरीदकर ले जाते हैं. नारियल के थोक व्यवसाई शिवम जायसवाल ने Bharat.one से बताया कि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से नारियल मंगाते हैं. अब तक हम तीन ट्रक नारियल मंगा चुके हैं. डिमांड के अनुसार सप्लाई नहीं मिल पा रही हैं.
23 रुपये में करते हैं खरीद
व्यवसाई शिवम जायसवाल ने बताया कि एक ट्रक में 32 हजार नारियल होते हैं. प्रति नारियल करीब 23 रुपए पड़ जाता है. दुकानदारों को 24 रुपए में नारियल देते हैं. महाकुंभ के दौरान सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ी है. वर्तमान समय में 10 ट्रक नारियल आ जाए तो भी बिक्री हो जाएगी. हालांकि शॉर्टेज होने की वजह से नारियल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और दाम में वृद्धि हुई है.
नारियल हैं मां का मुख्य प्रसाद
दुकानदार नीरज कुमार सोनी ने बताया कि थोक दुकानदारों से नारियल खरीदते हैं. मां का मुख्य प्रसाद नारियल ही है. महाकुंभ के दौरान नारियल की जमकर बिक्री हो रही है. सप्लाई चैन भी प्रभावित हुआ है. सबसे ज्यादा नारियल की ही बिक्री होती है. जो भी भक्त आते हैं. वह नारियल ही मां को भोग लगाते हैं.
Mirzapur,Uttar Pradesh
February 06, 2025, 05:49 IST
मां विंध्यवासिनी धाम में चढ़ाए गए 20 लाख नारियल, भक्त कर रहे खूब डिमांड