Bikaner White Kaaba Temple: बीकानेर के उदयरामसर गांव में चमत्कारिक करणी माता का मंदिर है. इस मंदिर का इतिहास 300 साल पुराना है. इस मंदिर में आपको हजारों सफेद चूहे मिल जाएंगे. लोग इसे शभ मानते हैं. यदि चूहे पैर के नीचे आ जाते हैं तो, लोग मंदिर चांदी के चूहे चढ़ाते हैं. मंदिर के पुजारी के मताबिक यहां 30 वर्ष पूर्व दो सफेद चूहे आए थे. अब इसकीसंख्या हजारों में पहुंच गई है.