Home Dharma रामलला के दर्शन करने में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस समय ही...

रामलला के दर्शन करने में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस समय ही पहुंचे रामभक्त, नई गाइडलाइन हुई जारी

0


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhya Ram Mandir: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं और यहां पर राम मंदिर में प्रभु राम का दर्शन पूजन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अब रामलला के दर्शन-पूजन के सम…और पढ़ें

X

राम मंदिर 

हाइलाइट्स

  • राम मंदिर दर्शन का समय सुबह 6 से रात 9:30 बजे तक.
  • दर्शन अवधि में बदलाव 6 फरवरी से लागू.
  • भीड़ को देखते हुए ट्रस्ट ने समय घटाया.

अयोध्या: अगर आप प्रभु राम की नगरी अयोध्या आने का प्लान बना रहे हैं और यहां पर राम मंदिर में प्रभु राम का दर्शन पूजन करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल, राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रभु राम के दर्शन अवधि में एक बड़ा बदलाव किया है. अभी तक जहां प्रभु राम 24 घंटे में लगभग 17 घंटे राम भक्तों को दर्शन देते थे तो वहीं अब यह समय अवधि घटा दिया गया है. पहले सुबह 5:00 से रात्रि 11:00 तक प्रभु राम का दर्शन राम भक्त आसानी से करते थे लेकिन अब सुबह 6:00 बजे से रात्रि 9:30 बजे तक भक्त के लिए मंदिर का दरबार खुला रहेगा.

प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में पहुंचे राम भक्त लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिसको देखते हुए पिछले 15 दिन पहले से राम मंदिर ट्रस्ट ने प्रभु राम के दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया था. इसके बाद श्रद्धालुओं की जैसे-जैसे संख्या कम होने लगी.

रामलला के दर्शन में हुआ बड़ा बदलाव

वैसे-वैसे अब राम मंदिर ट्रस्ट आज से दर्शन अवधि में बदलाव किया है. अगर आप भी परिवार के साथ अयोध्या आ रहे हैं, तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि प्रभु राम का दरबार सुबह 6:00 से लेकर रात्रि 9:30 बजे तक खुला रहेगा. राम भक्त इस समय अवधि में आसानी से प्रभु राम का दर्शन पूजन कर सकेंगे.

जानें रामलला के दर्शन करने का समय

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉक्टर अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर में प्रयागराज कुंभ से आने वाले भीड़ को देखते हुए दर्शन अवधि को बढ़ा दिया गया था, लेकिन आज यानी 6 फरवरी से दर्शन में बदलाव किया गया है. अब सुबह 5:30 बजे प्रभु की आरती, 6:00 बजे श्रृंगार आरती होगी. वहीं, श्रृंगार आरती के बाद भक्तों के लिए प्रभु राम का दरबार खोल दिया जाएगा. फिर 9:00 तक राम भक्त दर्शन पूजन करेंगे. 9:30 बजे प्रभु राम की आरती होगी.

इसके बाद मंदिर का दरबार बंद कर दिया जाएगा. अयोध्या आने वाले राम भक्तों को दर्शन करने के दौरान किसी प्रकार को ही दिक्कत ना हो इसको लेकर भी राम मंदिर ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है.

homedharm

रामलला के दर्शन करने में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस समय ही पहुंचे रामभक्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version