धर्म. जैसा कि हम में से कई लोग जानते होंगे, तुलसी दो प्रकार की होती है. एक होती है रामा तुलसी और एक होती है श्यामा तुलसी. लेकिन कई लोग इन दोनों की पहचान नहीं कर पाते हैं. कि कौन सी रामा और कौन सी श्यामा तुलसी है. रामा तुलसी और श्यामा तुलसी दोनों ही पवित्र और औषधीय गुणों से भरपूर पौधे हैं, लेकिन इनमें कुछ खास अंतर होते हैं जो पहचान और उपयोग के लिहाज़ से महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा घर के लिए कौन सी तुलसी बेस्ट है, इसके बारे में भी चर्चा करेंगे. तो आइए इसके बारे में विस्तार से जाने.
रामा तुलसी vs श्यामा तुलसी: अंतर और पहचान
रामा तुलसी- पत्तियों का रंग उज्ज्वल, स्वादहल्का मीठा,श्री तुलसी, पूजा में अधिक,सामान्य सर्दी-खांसी में उपयोगी, घरों में आमतौर पर लगाई जाती है.
श्यामा तुलसी- गहरा बैंगनी या हरा-बैंगनी मिश्रित, तीखा या कम मीठा, भगवान कृष्ण को प्रिय, औषधीय उपयोग अधिक, त्वचा, सांस और इम्यून सिस्टम के लिए अधिक प्रभावी, जंगलों में अधिक पाई जाती है, घर में कम लगाई जाती है.
घर के लिए कौन सी तुलसी है बेस्ट?
रामा तुलसी को घर में लगाना सबसे शुभ माना जाता है.
यह सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और शांति लाती है.
इसे श्री तुलसी या लकी तुलसी भी कहा जाता है.
श्यामा तुलसी भी घर में लगाई जा सकती है, लेकिन इसका उपयोग अधिकतर औषधीय गुणों के लिए किया जाता है.
पूजा में इसका उपयोग कम होता है, लेकिन यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है.
तुलसी लगाने की दिशा और समय
उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है.
कार्तिक माह में तुलसी लगाना विशेष फलदायक माना जाता है.