मथुरा: सनातन धर्म में लड्डू गोपाल की पूजा बड़ी ही सिद्दत के साथ की जाती है. बहुत से लोग अपने घर में लड्डू गोपाल रखते हैं और उनकी सेवा करते हैं. लड्डू गोपाल की सेवा करने के नियम और मंदिर वाले कमरे में क्या-क्या चीजें नहीं रखनी चाहिए, इस बारे में एक्सपर्ट से जान लेते हैं. लड्डू गोपाल के मंदिर वाले कमरे से इन सभी चीजों को दूर रखते हैं, तो आपके घर में किसी तरह की कोई कमी नहीं होगी.
भोग लगाने के 10 मिनट बाद थाली हटा लें
अगर आपके घर में लड्डू गोपाल की मूर्ति है या मंदिर में लड्डू गोपाल की सेवा करते हैं, तो आप इन चीजों का अवश्य ध्यान रखें. लड्डू गोपाल के मंदिर वाले कमरे से इन चीजों को दूर ही रखना आपके लिए बेहद लाभकारी और शुभ माना जाता है. पंडित गौरांग शर्मा ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि लड्डू गोपाल की सेवा के बहुत ही कठिन नियम हैं. इन नियमों का पालन करना हर किसी के बस की बात नहीं है.
अगर लड्डू गोपाल का मंदिर किसी कमरे में बना हुआ है, तो इन चीजों को रखना बेहद ही हानिकारक और कष्टदाई हो सकता है. लड्डू गोपाल को भोग लगाने के 10 मिनट बाद भोग की थाली हटा लें. भोग की थाली जूठी हो जाती है. सजावटी वस्तुएं कमरे में न रखें, रत्न वाली धातु न रखें.
टूटी-फूटी मूर्तियां लड्डू गोपाल के कमरे में ना रखें
पंडित गौरांग शर्मा ने आगे बताया की टूटी-फूटी मूर्तियां लड्डू गोपाल के कमरे में ना रखें. यह अशुभ मानी जाती हैं और नकारात्मक ऊर्जा लेकर आती हैं. लड्डू गोपाल के कमरे में गंदे कपड़े न रखें. इन सभी चीजों को लड्डू गोपाल के मंदिर वाले कमरे में या आसपास रखने से लड्डू गोपाल नाराज हो जाते हैं. घर में सुख, समृद्धि, धन-धान्य की कमी होने लगती है. लड्डू गोपाल के कमरे से इन सभी चीजों को दूर रखना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : December 10, 2024, 08:18 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.