वायुकोण दोष एक तरह का वास्तु दोष का ही भाग माना गया है.यह दोष हवा के कारण उत्पन्न होता है.
Vayu Kon Dosha : हमारे घरों में कई बार ऐसी समस्याएं होती हैं, जिन्हें हम कई कोशिशों के बावजूद खत्म नहीं कर पाते. जैसे परिवार के सदस्यों का बार-बार बीमार होना और इलाज के बावजूद यह समस्या बनी रहना. ऐसी कई गंभीर समस्याओं के लिए जिम्मेदार होता है वायु कोण दोष. चूंकि, वास्तु दोष के बारे में लगभग सभी जानते हैं, लेकिन वायु कोण दोष के बारे में कम ही लोग जानते हैं. वहीं वास्तु में भी कहा गया है कि किसी भी दोष को दूर करने से पहले उसके बारे में जान लेना चाहिए. इस आर्टिकल में हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से वायु कोण दोष के बारे में. यह कैसे उत्पन्न होता है, इसके क्या प्रभाव होते हैं.
क्या है वायु कोण दोष?
पंडित जी के अनुसार, वायु कोण दोष एक तरह का वास्तु दोष का ही भाग माना गया है. यह दोष हवा के कारण उत्पन्न होता है. सीधे शब्दों में कहें तो जब घर में कोई दोष हवा के कारण उत्पन्न होता है तो यह वायु दोष कहलाता है.
कब और कैसे लगता है ये दोष
जब किसी घर में वायु के प्रवाह का संतुलन खराब होने लगता है तब यह दोष लगता है. जैसे कि आपके घर के खिड़की या दरवाजे गलत दिशा में बने हुए हैं तो ऐसे में वायु भी गलत दिशा से ही आती है और इसका प्रवाह गलत दिशा में होता है. इस प्रकार वायु कोण दोष घर में उत्पन्न होता है.
वायु कोण दोष का प्रभाव?
यदि आपका घर भी वास्तु के हिसाब से नहीं बना है और हवा का प्रवाह गलत दिशा में है तो आपके घर में वायु कोण दोष जरूर होगा. इसके प्रभाव से परिवार के सदस्यों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होना शामिल है. इसके अलावा नींद नहीं आना या शारीरिक कमजोरी बनी रहना भी इस दोष के प्रभाव हैं.
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 13:31 IST
