Shiv Bhajans: आज सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. जो शिव भक्त आज के दिन भोलेनाथ की पूजा करता है, उनके ऊपर सदैव शिवजी का आशीर्वाद बना रहता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शंकर भगवान की पूजा करने से मानसिक शांति मिलती है. धन-समृद्धि आती है. तनाव, कष्टों से मुक्ति मिलती है. वैवाहिक जीवन में मधुरता आती है और जिंदगी खुशहाल बनी रहती है. आप भी इस तरह के दुखों, रिश्तों में तनाव, कड़वाहट से परेशान हैं, सभी परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आज के दिन शिव भजन जरूर सुनें.