Home Dharma वैवाहिक जीवन में परेशान? राहु की तो नहीं टेढ़ी नजर, कालाष्टमी पर...

वैवाहिक जीवन में परेशान? राहु की तो नहीं टेढ़ी नजर, कालाष्टमी पर कर लें ये उपाय, घुल जाएगी रिश्तों में मिठास

0


Last Updated:

Bhairava Ashtami 2025: आचार्य आनंद भारद्वाज ने Bharat.one से कहा कि काल भैरव भोलेनाथ के ही रौद्र रूप हैं. जो भी भक्त कालाष्टमी के दिन काल भैरव बाबा की पूजा विधि अनुसार करता है, उसके सभी पाप, कष्ट, दुख-दर्द आदि दूर हो जाते हैं. इस दिन श्रद्धा भाव से व्रत और पूजन से महादेव की कृपा बनी रहती है. काल भैरव की कृपा से कुंडली में राहु दोष भी दूर हो सकता है.

उज्जैन. शास्त्रों के अनुसार, हिंदू धर्म में हर तिथि और हर वार का महत्व बताया गया है. हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है. इसे काल भैरव जयंती या काल भैरव अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन भगवान शंकर के रौद्र रूप काल भैरव की पूजा की जाती है. मान्यता है कि काल भैरव की पूजा से जीवन की सारी परेशानियां दूर होती हैं. तंत्र साधक इस दिन विशेष पूजा करते हैं. अगर आप भी ज्योतिषीय उपाय करें, तो जीवन के संकट दूर हो सकते हैं. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज से इस बारे में विस्तार से.

अगहन माह में कब मनाई जाएगी कालाष्टमी?
उन्होंने Bharat.one से बातचीत में कहा कि वैदिक पंचांग के अनुसार, अष्टमी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर 2025 दिन मंगलवार को सुबह 11 बजकर 08 मिनट से हो रही है. वहीं अष्टमी तिथि का समापन 12 नवंबर 2025 दिन बुधवार को सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, काल भैरव जयंती 12 नवंबर 2025 दिन बुधवार को मनाई जाएगी.

कालाष्टमी व्रत का महत्व
आचार्य आनंद भारद्वाज ने आगे कहा कि काल भैरव भगवान शिव के ही रौद्र रूप हैं. जो भी भक्त कालाष्टमी के दिन बाबा काल भैरव की पूजा विधि अनुसार करता है, उसके सभी पाप, कष्ट, दुख-दर्द दूर हो जाते हैं. इस दिन श्रद्धा भाव से व्रत और पूजा करने से भगवान शिव की कृपा बनी रहती है. काल भैरव की कृपा से कुंडली में मौजूद राहु दोष भी दूर हो सकता है.

वैवाहिक जीवन को मधुर बनाने का उपाय
1. शास्त्रों के अनुसार, काले तिल को शनि ग्रह से जुड़ा माना जाता है और शनि प्रेम और विवाह का कारक ग्रह है. काले तिल का दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है, जिससे प्रेम संबंध की बाधाएं दूर होती हैं और ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है.

2. शास्त्रों के अनुसार, शनिदेव को काला रंग समर्पित है. कालाष्टमी के दिन काले रंग का वस्त्र दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है और लव लाइफ में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं.

3. कालाष्टमी के दिन जूतों का दान करने से राहु ग्रह की पीड़ा दूर होती है, जो अक्सर लव लाइफ में बाधाएं पैदा करता है.

4. कालाष्टमी के दिन उड़द की दाल का दान करने से शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. उड़द की दाल को भी शनि ग्रह से संबंधित माना जाता है. इससे प्रेम जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

वैवाहिक जीवन में परेशान? राहु की तो नहीं टेढ़ी नजर, कालाष्टमी पर करें ये उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version