Home Travel Siddhanath Dari: स्वर्ग से कम नहीं है यूपी का यह पर्यटन स्थल,...

Siddhanath Dari: स्वर्ग से कम नहीं है यूपी का यह पर्यटन स्थल, रोचक है कहानी, यहां का झरना देख खूबसूरती के हो जाएंगे कायल 

0


Last Updated:

Mirzapur Siddhanath Valley Falls: मिर्जापुर में स्थित सिद्धनाथ दरी चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा बुहा एक वाटरफॉल है. यह पिकनिक के लिए एक लोकप्रिय जगह है. यहां पर शांति से प्रकृति के सुंदर दृश्य के बीच समय बिताने का मौका मिलेगा. यहां आप दोस्तों या परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. 

Baba siddhanath ki dari tourist places: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कई भव्य पर्यटन स्थल है, जो दिव्य व भव्य है. उसी फॉलो में एक सिद्धनाथ दरी है. यहां पहाड़ों से टकराते हुए 100 फीट नीचे गिरते पानी की आवाज सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. यह जगह इतनी आकर्षक है कि लोग यहां से वापस जाना नहीं चाहते हैं. हम मिर्जापुर जिले के सत्तेशगढ़ में स्थित बाबा सिद्धनाथ की दरी की बात कर रहे हैं. यहां पर दूर-दूर से लोग घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. इस दरी पर मिर्जापुर वेब सीरीज समेत कई अन्य फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है. बारिश के दिनों में यहां का नजारा दिव्य और भव्य नजर आता है.

मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर सत्तेशगढ़ में बाबा सिद्धनाथ की दरी स्थित है. बता दें कि यहां बाबा सिद्धनाथ ने तपस्या की थी. दिव्य स्थल की वजह से दूर-दूर से लोग यहां आने लगे हैं. यह फॉल अब पर्यटन का एक प्रमुख केंद्र बन चुका है. यहां पर बिहार, मध्यप्रदेश, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही और जौनपुर से सैलानी यहां घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. बारिश के दिनों में यहां हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती है. मिर्जापुर के तीसरे सीजन और अन्य भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी यहीं की गई है. यह एक प्राकृतिक झरना है, जो अपने सुंदर और धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है. इस जगह पर 12 महीने पानी निकलता है.

दिव्य व भव्य है फॉल
इस झरने का नाम बाबा सिद्धनाथ के नाम पर है, जिन्होंने यहां पर साधना की थी और उनकी समाधि भी है. चुनार से बस या टैक्सी कर आप यहां पर पहुंच सकते हैं. दरी घूमने के लिए पहुंचे पर्यटक गगन उपाध्याय ने बताया कि यह फॉल बेहद दिव्य और भव्य है. यह परिवार के साथ घूमने के लिए एक बेहतरीन पर्यटन स्थल है. यहां प्रयागराज और वाराणसी सहित दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं. नीरज यादव ने बताया कि यहां पर्यटक पिकनिक मनाने के लिए भी आते हैं. यह स्थल पहाड़ों के बीच अलौकिक नजर आता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

स्वर्ग से कम नहीं है यूपी का यह पर्यटन स्थल, रोचक है कहानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/mirzapur-baba-siddhanath-ki-dari-tourist-places-travel-amazed-by-beauty-water-falling-best-places-to-visit-in-mirzapur-local18-9834773.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version