Home Dharma शत्रु, रोग, ग्रह दोष से चाहिए मुक्ति, तो करें बगलामुखी माता का...

शत्रु, रोग, ग्रह दोष से चाहिए मुक्ति, तो करें बगलामुखी माता का यह पाठ, जानें विधि और फायदे

0


Last Updated:

maa baglamukhi stotra: बगलामुखी माता की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. कुंडली के ग्रह दोष शांत होते हैं. यदि आप रोग ग्रस्त हैं तो उससे मुक्ति मिल सकती है. जो लोग अपार धन प्राप्ति की चाह रखते हैं,…और पढ़ें

शत्रु, रोग, ग्रह दोष से चाहिए मुक्ति, तो करें बगलामुखी माता का यह पाठ

मां बगलामुखी 10 महाविद्या में से एक हैं.

हाइलाइट्स

  • बगलामुखी माता की पूजा से शत्रुओं पर विजय मिलती है.
  • ग्रह दोष शांत करने और रोगों से मुक्ति के लिए बगलामुखी स्तोत्र का पाठ करें.
  • धन प्राप्ति और कठिन कार्यों में सफलता के लिए बगलामुखी देवी की पूजा करें.

बगलामुखी माता 10 महाविद्या में से एक प्रभावशाली देवी हैं. माघ गुप्त नवरात्रि के समय में इनकी पूजा की जाती है. बगलामुखी माता की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है. कुंडली के ग्रह दोष शांत होते हैं. यदि आप रोग ग्रस्त हैं तो उससे मुक्ति मिल सकती है. जो लोग अपार धन प्राप्ति की चाह रखते हैं, उनको मां बगलामुखी की कृपा से धन मिलता है. कठिन कार्यों में सफलता के लिए भी बगलामुखी देवी की पूजा होती है. वशीकरण, तंत्र, मंत्र आदि से मुक्ति के लिए भी बगलामुखी की कृपा होनी जरूरी है. इस देवी के नाम के स्मरण से भूत, प्रेत जैसी नकारात्मक शक्तियां दूर भागती हैं. यदि आपको बगलामुखी माता का आशीर्वाद प्राप्त करना है तो आप मां बगलामुखी अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्रम का पाठ करें. इससे लाभ हो सकता है.

मां बगलामुखी स्तोत्र पाठ विधि
मां बगलामुखी के स्तोत्र का पाठ करने से पूर्व आप स्नान आदि करके साफ कपड़े पहनें. आपको पीले रंग का वस्त्र पहनना चाहिए. देवी को पीले रंग के फूल अर्पित करें. पीले आसन पर बैठकर मां बगलामुखी का ध्यान करके अष्टोत्तर शतनाम स्तोत्र का पाठ करें. यदि आप मां बगलामुखी के मंत्रों का जाप करना चाहते हैं तो हल्दी की माला का उपयोग करें.

मां बगलामुखी स्तोत्र

ओम् ब्रह्मास्त्र-रुपिणी देवी, माता श्रीबगलामुखी।
चिच्छिक्तिर्ज्ञान-रुपा च, ब्रह्मानन्द-प्रदायिनी॥

महा-विद्या महा-लक्ष्मी श्रीमत्-त्रिपुर-सुन्दरी।
भुवनेशी जगन्माता, पार्वती सर्व-मंगला॥

ललिता भैरवी शान्ता, अन्नपूर्णा कुलेश्वरी।
वाराही छिन्नमस्ता च, तारा काली सरस्वती॥

जगत् -पूज्या महा-माया, कामेशी भग-मालिनी।
दक्ष-पुत्री शिवांकस्था, शिवरुपा शिवप्रिया॥

सर्व-सम्पत्-करी देवी, सर्व-लोक वशंकरी।
वेद-विद्या महा-पूज्या, भक्ताद्वेषी भयंकरी॥

स्तम्भ-रुपा स्तम्भिनी च, दुष्ट-स्तम्भन-कारिणी।
भक्त-प्रिया महा-भोगा, श्रीविद्या ललिताम्बिका॥

मेना-पुत्री शिवानन्दा, मातंगी भुवनेश्वरी।
नारसिंही नरेन्द्रा च, नृपाराध्या नरोत्तमा॥

नागिनी नाग-पुत्री च, नगराज-सुता उमा।
पीताम्बरा पीत-पुष्पा च, पीत-वस्त्र-प्रिया शुभा॥

पीत-गन्ध-प्रिया रामा, पीत-रत्नार्चिता शिवा।
अर्द्ध-चन्द्र-धरी देवी, गदा-मुद्-गर-धारिणी॥

सावित्री त्रि-पदा शुद्धा, सद्यो राग-विवर्द्धिनी।
विष्णु-रुपा जगन्मोहा, ब्रह्म-रुपा हरि-प्रिया॥

रुद्र-रुपा रुद्र-शक्तिद्दिन्मयी भक्त-वत्सला।
लोक-माता शिवा सन्ध्या, शिव-पूजन-तत्परा॥

धनाध्यक्षा धनेशी च, धर्मदा धनदा धना।
चण्ड-दर्प-हरी देवी, शुम्भासुर-निवर्हिणी॥

राज-राजेश्वरी देवी, महिषासुर-मर्दिनी।
मधु-कैटभ-हन्त्री च, रक्त-बीज-विनाशिनी॥

धूम्राक्ष-दैत्य-हन्त्री च, भण्डासुर-विनाशिनी।
रेणु-पुत्री महा-माया, भ्रामरी भ्रमराम्बिका॥

ज्वालामुखी भद्रकाली, बगला शत्र-ुनाशिनी।
इन्द्राणी इन्द्र-पूज्या च, गुह-माता गुणेश्वरी॥

वज्र-पाश-धरा देवी, जिह्वा-मुद्-गर-धारिणी।
भक्तानन्दकरी देवी, बगला परमेश्वरी ॥

फल श्रुति
अष्टोत्तरशतं नाम्नां, बगलायास्तु यः पठेत्।
रिपु बाधा-विनिर्मुक्तः, लक्ष्मीस्थैर्यमवाप्नुयात्॥

भूत-प्रेत-पिशाचाश्च, ग्रह-पीड़ा-निवारणम्।
राजानो वशमायाति, सर्वैश्वर्यं च विन्दति॥

नाना-विद्यां च लभते, राज्यं प्राप्नोति निश्चितम्।
भुक्ति-मुक्तिमवाप्नोति, साक्षात् शिव-समो भवेत्॥

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

homedharm

शत्रु, रोग, ग्रह दोष से चाहिए मुक्ति, तो करें बगलामुखी माता का यह पाठ

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version