Last Updated:
Haridwar: होलाष्टक शुरू हो चुके हैं, मान्यता है कि इस दौरान भगवान विष्णु के इस मंत्र के जाप से खास फल मिलता है. न केवल जीवन की सारी परेाशानियां दूर होती हैं बल्कि पूरे जीवन इसका सकारात्मक प्रभाव रहता है.
विष्णु भगवान के महामंत्र का जाप
हाइलाइट्स
- होलाष्टक में विष्णु मंत्र का जाप विशेष फलदाई होता है.
- “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र से जीवन की समस्याएं दूर होती हैं.
- होलाष्टक 7 मार्च से 14 मार्च तक रहेगा.
हरिद्वार. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलाष्टक के दिन बेहद ही शुभ और विशेष फल प्रदान करने वाले होते हैं. इन दिनों में अगर किसी विशेष मंत्र या स्तोत्र वगैरह का पाठ नियम अनुसार किया जाए तो साधक को सिद्धि हो जाती है. ऐसे ही होलाष्टक के दिनों में भगवान विष्णु, भगवान शिव, ब्रह्मा आदि के मंत्रों का जाप या पाठ करना विशेष फलदाई होता है. संवत का आखिरी महीना फाल्गुन होता है. फाल्गुन मास भगवान शिव और भगवान विष्णु दोनों को ही समर्पित हैं
इस मास में महाशिवरात्रि का आगमन होता है तो वही होलाष्टक के दिन भी इसी मास में आते हैं. होलाष्टक के दोनों में अगर भगवान विष्णु के विशेष मंत्र का जाप किया जाए तो लाखों अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है. साल 2025 में होलाष्टक 7 मार्च से शुरू हो चुका है जो 14 मार्च तक रहेगा.
करें इस मंत्र का जाप
होलाष्टक के दिनों में भगवान विष्णु के महामंत्र की ज्यादा जानकारी देते हुए उत्तराखंड हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं की इस बार होलाष्टक की शुरुआत 7 मार्च से शुरू हो जाएगी जो 14 मार्च तक रहेगी. इन दिनों में अगर विष्णु भगवान के महामंत्र “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” का जाप किया जाए तो जीवन में चल रही सभी समस्याओं से मुक्ति हो जाती है और लाखों अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है. भगवान विष्णु का यह मंत्र बेहद ही लाभकारी और चमत्कारी है जिसका जाप करने मात्र से हजारों विष्णु सहस्त्रनाम का फल मिलने का मान्यता है.
होलाष्टक में इस मंत्र का पाठ विशेष फलदाई
होलाष्टक के दिनों में इस मंत्र का जाप करना बेहद ही फलदाई होता है. धार्मिक कथाओं के अनुसार जब राक्षस राजा हिरण्यकश्यप की बहन होलिका प्रहलाद को आग में लेकर बैठी थी तो भक्त प्रहलाद में विष्णु भगवान के इसी चमत्कारी महामंत्र का जाप किया था. विष्णु भगवान के इस मंत्र के जाप करने से ही भक्त प्रहलाद को अग्नि छू नहीं पाई थी.
वह आगे बताते हैं कि इस महामंत्र का जाप होलाष्टक के दिनों में करने पर जीवन में चल रही सभी समस्याएं, बाधाएं खत्म हो जाती हैं. विष्णु भगवान का यह महामंत्र बेहद ही चमत्कारी है और होलाष्टक के दिनों में इसका नियम पूर्वक जाप करने पर यह मंत्र सिद्ध हो जाता है और आजीवन इसका लाभ मिलता है.
Hardwar,Uttarakhand
March 08, 2025, 07:09 IST
शुरू हो गए होलाष्टक…करें इस मंत्र का जाप, पूरे जीवन नहीं आएगी परेशानी!
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.