Home Dharma श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में खुला खजाने का पिटारा, पैसों की...

श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में खुला खजाने का पिटारा, पैसों की आई बाढ़, अब तक इतने करोड़ की हुई गिनती

0



चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में सोमवार को दानपात्र की गिनती का दूसरा राउंड संपन्न हुआ. इस राउंड में इतनी अधिक राशि प्राप्त हुई कि यह लोकप्रिय टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के जैकपॉट से भी आगे निकल गई. दूसरे राउंड में 4 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए की गिनती पूरी हुई. इस तरह अब तक कुल दान राशि 7 करोड़ 76 लाख 69 हजार रुपए हो गई है.

मंदिर प्रशासन ने बताया कि दानपात्र से निकली राशि की गिनती का तीसरा राउंड मंगलवार को किया जाएगा. काउंटिंग के दौरान नकदी के साथ-साथ ऑनलाइन और मनीआर्डर से प्राप्त दान राशि का भी हिसाब होगा. इसके अलावा, भक्तों द्वारा चढ़ाए गए सोने-चांदी का भी आकलन किया जाएगा. मंदिर का दानपात्र 29 दिसंबर को खोला गया था. उस दिन 3 करोड़ रुपए की गिनती हुई थी, लेकिन भीड़ बढ़ने के कारण काउंटिंग को रोकना पड़ा. दानपात्र से निकले रुपए बोरों में भरकर सुरक्षित रख दिए गए थे.

भक्तों का अटूट विश्वास
नए साल और साल के अंत पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. राजभोग आरती के बाद शुरू हुई गिनती में भक्तों के अटूट विश्वास का प्रतीक यह विशाल राशि सामने आई. इस धनराशि का उपयोग मंदिर प्रबंधन और धार्मिक व सामाजिक कार्यों में किया जाएगा.

पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुई गिनती
काउंटिंग के दौरान मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय मंडोवरा, नायब तहसीलदार शिव शंकर पारिक, संस्थापन अधिकारी लेहरी लाल धनगर, और सुरक्षा प्रभारी भैरू गिरी गोस्वामी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मंगलवार को होने वाली गिनती के बाद कुल दान राशि का अंतिम आंकड़ा सामने आएगा.

FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 21:44 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version