ये सच है कि, मन को सुकून देने के लिए कुछ भजन सुने जा सकते हैं. इन भजनों के जरिए प्रभु के चरणों में डूब कर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. इसके लिए आप यह भजन सुन सकते हैं, जिसके बोल हैं- मीठे रस से भरयो रे… सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है. तो आइए सुनते हैं यह प्यारा भजन.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homevideos
सभी दुख मिटा देगा यह कृष्ण भजन! खुशी से मन हो उठेगा आनंदित, मीठे रस से भरयो रे
