Home Dharma सावधाना! इन 3 लोगों को भूलकर भी नहीं देखना है होलिका दहन,...

सावधाना! इन 3 लोगों को भूलकर भी नहीं देखना है होलिका दहन, वरना गले पड़ जाएंगी परेशानियां; आचार्य से जानें नियम

0


Last Updated:

Holika Dahan 2025: होलिका दहन 2025 में 13 मार्च को होगा, लेकिन कुछ लोगों को इसे देखना बिल्कुल नहीं चाहिए. ज्योतिषाचार्य के अनुसार इसको लेकर कड़े नियम भी हैं.

X

13 मार्च को मनाया जाएगा होलिका दहन

हाइलाइट्स

  • होलिका दहन 13 मार्च 2025 को होगा.
  • नई नवेली दुल्हनें होलिका दहन न देखें.
  • गर्भवती महिलाएं और नवजात बच्चे दूर रहें.

होलिका दहन 2025. होली का त्योहार कुछ दिनों में आने वाला है. पूरे देश में अपनी-अपनी परंपराओं के अनुसार होली का त्योहार खुशी-खुशी मनाया जाता है. होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन की जाती है. माना जाता है की होलिका दहन करने से सभी प्रकार के नकारात्मक ऊर्जा घर से दूर हो जाती है और सकरात्मक ऊर्जा का संचार होता है. होलिका दहन को देखने बच्चे, बुजुर्ग, महिलाए सभी लोग शामिल होते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते है, जिनको होलिका दहन बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए. उन लोगों को होलिका दहन देखने से जीवन पर नकरात्मक प्रभाव पसकता है. किन लोगो को होलिका दहन नहीं देखनी चाहिए, जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से?

क्या कहते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य?
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि इस साल 14 मार्च को पूर्णिमा तिथि पड़ रहा है. उसी दिन होली का त्यौहार मनाया जाएगा. हालांकि पूर्णिमा के दिन वृंदावन, मथुरा, काशी इत्यादि जगहों पर होली का त्यौहार मनाया जाता है और उसके एक दिन बाद सभी लोग होली का त्यौहार मनाते हैं. इस हिसाब से 15 मार्च को अन्य जगहों पर होली खेल सकते है. होली के ठीक एक दिन पहले 13 मार्च होली का दहन किया जाएगा. सभी लोग होलिका दहन में सम्मलित होते हैं, लेकिन कुछ लोगों को होलिका दहन की जगह पर नहीं जाना चाहिए.

होलिका दहन के जगह पर भूलकर भी ना जाए ये लोग:-
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई का प्रतीक माना जाता है. इस बार 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. बच्चे बुजुर्ग महिलाएं इस होलिका दहन को देख सकते हैं. लेकिन कुछ लोग होलिका दहन बिल्कुल भी नहीं देखें.

नई नवली दुल्हन
जिनकी नई-नई शादी हुई है और वह पहली बार होली मेंं ससुराल में है. उनको होलिका दहन बिल्कुल भी नहीं देखना चाहिए. इससे उनके वैवाहिक जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.

गर्भवती महिलाए
गर्भवती महिलाओं को भी होलिका दहन बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए. इसका पूरा असर उनके आने वाले बच्चे पर पड़ सकता है.

नवजात बच्चे
गर्भवती महिलाएं के साथ-साथ नवजात बच्चे को भी होलिका दहन बिल्कुल भी नहीं देखनी चाहिए. क्योंकि जहां होलिका दहन होता. वहां नकारात्मक शक्तियों का व्याप्त होता है. ऐसे में नवजात शिशु को होलिका दहन से दूर रखना चाहिए.

homedharm

इन लोगों को भूलकर भी नहीं देखना है होलिका दहन, वरना गले पड़ जाएंगी परेशानियां

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version