Home Dharma सिर्फ यशोदा और देवकी ही नहीं थी भगवान कृष्ण की मां, तीसरी...

सिर्फ यशोदा और देवकी ही नहीं थी भगवान कृष्ण की मां, तीसरी माता का भी मिलता है उल्लेख, जानें क्या कहते हैं ग्रंथ?

0



Who Was Third Mother Of Lord Krishna : पौराणिक कथाओं में भगवान कृष्ण को भगवान श्री हरि यानी कि विष्णु भगवान का अवतार बताया गया है. ऐसा उल्लेख मिलता है कि श्रीकृष्ण का जन्म माता देवकी की कोख से हुआ लेकिन उनका पालन पोषण माता यशोदा ने किया. ऐसे में लोग श्रीकृष्ण की दो माताओं के बारे में जानते हैं. लेकिन भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा कहते हैं श्री कृष्ण की दो नहीं तीन माताएं थीं. इनका नाम क्या था और इसका उल्लेख कहां मिलता है. आइए जानते हैं इन सब बातों को विस्तार से.

श्री कृष्ण की तीसरी मां का नाम
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण ने सबसे पहले वामन अवतार लिया था और इस अवतार के मनोरम रूप में उन्होंने मानव कल्याण के लिए राजा बलि से तीन पग भूमि दान में मांगी थी. ऐसे में राजा बलि की पु​त्री के मन में ख्याल आया था कि यदि ऐसा पुत्र मेरा हो तो मैं दूध में जहर देकर उसे मृत्यु प्रदान कर दूं. मन में आई इस इच्छा को भगवान जान गए थे और इसलिए उन्होंने तथास्तु कहा.

इसके बाद राजा बलि की पुत्री ने द्वापरयुग में पूतना के रूप में जन्म लिया था. इसी युग में भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया और जब पूतना को मामा कंस ने उन्हें मारने के लिए भेजा तो पूतना ने श्रीकृष्ण को मारने के लिए दूध पिलाया. इस समय ही श्री कृष्ण ने उन्हें अपनी माता मानकर अपने उस वरदान को पूरा किया, जो उन्हें राजा बलि के घर दिया था और मृत्यु के बाद पूतना को कृष्ण धाम की प्राप्ति हुई.

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 18:31 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version