Dharma सुईया मेले में अर्द्ध कुंभ का आयोजन, लाखों श्रद्धालुओं ने किया शाही स्नान By bharat - December 30, 2024 0 FacebookTwitterPinterestWhatsApp कुंभ की तर्ज पर सरहदी बाड़मेर जिले के चौहटन उपखण्ड मुख्यालय पर अर्द्ध कुंभ के नाम से सुईया मेला भरता है. इसकी विशेष बात यह है कि यह किसी विशेष तिथि या प्रतिवर्ष नही लगता है. बल्कि 5 योग के मिलन पर इस मेले का आयोजन होता है.