सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित माना जाता है. मान्यता है कि शिवजी का चंद्रमा से गहरा संबंध है क्योंकि उनके मस्तक पर चंद्रमा विराजमान हैं. इसी कारण सोमवार का नाम ही “सोमवार” पड़ा है, जहां “सोम” का अर्थ चंद्रमा होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सोमवार को शिवजी की पूजा करने से मन की शांति, दांपत्य जीवन में सुख और स्वास्थ्य लाभ मिलता है. इसके अलावा, मान्यता यह भी है कि सोमवार का व्रत करने से अविवाहित लड़कियों को अच्छे वर की प्राप्ति होती है और विवाहित जीवन में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है. जो लोग जीवन में परेशानियों से घिरे रहते हैं, उनके लिए भी यह दिन खास फलदायी माना जाता है. सोमवार को शिवलिंग पर जल, दूध और बेलपत्र चढ़ाना अत्यंत शुभ माना जाता है.