Home Dharma हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर! भक्तों की हर मुराद होती है पूरी,...

हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर! भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, नारियल चढ़ाने से दूर होती हैं सभी परेशानियां

0


Last Updated:

Famous Hanumanji Temple: नागौर के श्यामगढ़ में 45 साल पुरानी दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति है, जिसे चमत्कारी माना जाता है. मुख्य पुजारी सर्वेश्वरदास महाराज 18 अक्टूबर को मौन व्रत तोड़ेंगे.

X

दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर

हाइलाइट्स

  • हनुमान जी का चमत्कारी मंदिर श्यामगढ़ में स्थित है.
  • मुख्य पुजारी सर्वेश्वरदास महाराज 18 अक्टूबर को मौन व्रत तोड़ेंगे.
  • नारियल चढ़ाने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है.

दीपेंद्र कुमावत/नागौर. हिंदू धर्म में ईश्वर भक्ति को सर्वोत्तम मार्ग माना गया है, यहां भक्त भगवान की आराधना और साधना के माध्यम से परम सुख की प्राप्ति में लगे रहते हैं. नागौर-कुचामन जिले की अंतिम सीमा पर स्थित श्यामगढ़ की शिव बगीची में 45 साल पुरानी दक्षिण मुखी हनुमान मूर्ति विराजमान है, जो अपनी आकर्षक और चमत्कारी विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है. मुख्य पुजारी सर्वेश्वरदास महाराज कई साल से शिव बगीची आश्रम का संचालन कर रहे हैं, यहां दूर-दूर से भक्त हनुमान मंदिर में दर्शन करने और मन्नत मांगने के लिए आते हैं.

मौन साधना में लीन है महंत
शिव बगीची आश्रम के महंत सर्वेश्वरदास महाराज पिछले कई दिनों से मौन तपस्या में लीन हैं. वह 18 अक्टूबर को वृंदावन जाकर मौन व्रत तोड़ेंगे, जिसके बाद शिव बगीची मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा. मान्यता है कि वृंदावन भगवान श्रीकृष्ण की पवित्र भूमि है, यहां व्रत और साधना पूर्णता को प्राप्त होती है.

दक्षिण मुखी है हनुमान मूर्ति 
शिव बगीची में स्थित हनुमान जी की विशालकाय दक्षिण मुखी मूर्ति को लेकर अनेक मान्यताएं प्रचलित हैं. भक्तों का विश्वास है कि यह मूर्ति अत्यंत चमत्कारी है और यहां सच्चे मन से मन्नत मांगने पर हर समस्या का समाधान हो जाता है.

नारियल चढ़ाने पर मनोकामना होती है पूरी 

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह मंदिर बालाजी महाराज का विशेष दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर है. मान्यता है कि यदि कोई भक्त बालाजी महाराज को नारियल चढ़ाकर मनोकामना मांगता है, तो उसकी इच्छा अवश्य पूर्ण होती है. इसी विश्वास के कारण हर मंगलवार और शनिवार को यहां हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ते हैं.

homedharm

हनुमान जी का अद्भुत मंदिर! भक्तों की पूरी होती है हर मुराद, जानें मान्यता

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version