Home Dharma हरिद्वार तक फ्लाइट से देवघर के गजानंद समाज ने किया गणेश विसर्जन

हरिद्वार तक फ्लाइट से देवघर के गजानंद समाज ने किया गणेश विसर्जन

0


Last Updated:

Ganesh Visarjan: देश के कोने-कोने में आज भगवान गणेश का विसर्जन किया जा रहा है. इसी दौरान देवघर के गजानन समाज के द्वारा बप्पा को अनोखी विदाई दी गई. देवघर में नहीं बल्कि 1262 किलोमीटर दूर हरिद्वार जाकर विसर्जन कि…और पढ़ें

देवघर: अनंत चतुर्दशी के साथ ही देश के कोने-कोने में आज जो 10 दिनों से गणेश उत्सव चली आ रही थी. गणेश विसर्जन के साथ ही समापन हो रहा है. देवघर शहर के कई जगहों पर पंडाल बनाकर भगवान गणेश की पूजा आराधना की गई थी. उसी में से देवघर के गजानंद समाज के द्वारा जो लगभग 16 वर्ष से भी ज्यादा भगवान गणेश की पूजा आराधना कर रहे हैं. इन लोगो के द्वारा गणेश विसर्जन चर्चा का विषय बना हुआ है. वो इसलिए क्योंकि भगवान गणेश का विसर्जन गजानंद समाज के द्वारा देवघर में नहीं बल्कि देवघर से 1262 किलोमीटर दूर ले जाकर किया जा रहा है.

बप्पा करेंगे फ्लाइट से यात्रा फिर होंगे विसर्जन
दरअसल, देवघर के गजानन समाज के द्वारा कई वर्षों से भगवान गणेश की पूजा आराधना की जा रही है. वैसे तो हर साल भगवान गणेश का विसर्जन घर के ही शिवगंगा तालाब में किया जा रहा था लेकिन इस बार गजानन समाज ने इनका विसर्जन देवघर में नहीं बल्कि देवघर से 1262 किलोमीटर दूर हरिद्वार में करने का अनोखा फैसला लिया और गजानंद समाज के भक्त की टोली फ्लाइट मे बप्पा को बिठाकर दिल्ली ले गए और वहां से फिर हरिद्वार ले जाकर आज विसर्जन करने वाले हैं. विसर्जन से पहले ढोल नगाड़ों के साथ पहले बप्पा को बाबा बैद्यनाथ मंदिर लाया गया वहा विधिवत पूजा आराधना किया गया. फिर पापा को लेकर भक्त एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए.

क्या कहते है गणेश भक्त
समाज के वरिष्ठ सदस्य सोम भारद्वाज ने जानकारी देते हुए कि इस साल गजानन समाज ने इस बार गणपति विसर्जन हरिद्वार में करने का अनोखा फैसला लिया. पहले देवघर से दिल्ली और फिर दिल्ली से देहरादून तक हवाई सफर बप्पा के साथ तय करेंगे. देहरादून पहुंचने के बाद वहां से सड़क मार्ग होते हुए पूरी टोली हरिद्वार पहुंचेगी. जहां गंगा मैया की गोद में पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ बप्पा का विसर्जन किया जाएगा. बप्पा का भी बाकायदा फ्लाइट टिकट बुक कराया गया है, ताकि उनका सफर भक्तों की तरह ही विशेष हो. धर्मगुरु कैलाशानंद गिरि की मौजूदगी में यह विसर्जन और भी खास बनने जा रहा है. वहीं देवघर के लोग इस पहल को श्रद्धा और त्याग का अद्भुत उदाहरण बता रहे हैं.

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

झारखंड में बप्पा की अनोखी विदाई, बुक कराई फ्लाइट, 1262 किमी दूर होगा विसर्जन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version