Home Dharma हैदराबाद की पहाड़ी में मौजूद 250 साल पुराना हनुमान मंदिर, जहां बजरंग...

हैदराबाद की पहाड़ी में मौजूद 250 साल पुराना हनुमान मंदिर, जहां बजरंग बली की तीन प्रतिमाओं के साथ दिखता है स्वर्ग जैसा नजारा!

0


Last Updated:

Koheda Gutta Hills Hyderabad: कोहेड़ा गुट्टा हिल्स का हनुमान मंदिर हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित है और करीब 250 साल पुराना है. यह धार्मिक स्थल खूबसूरत नजारों और हिडन पिकनिक स्पॉट के रूप में भी प्रसिद्ध है.

हैदराबाद की पहाड़ी में मौजूद 250 साल पुराना हनुमान मंदिर, जहां बजरंग बली...

कोहेडा हिल्स हनुमान मंदिर, हैदराबाद

हाइलाइट्स

  • हनुमान मंदिर कोहेड़ा गुट्टा हिल्स पर स्थित है.
  • मंदिर का निर्माण लगभग 250 साल पहले हुआ था.
  • सुबह सूर्योदय का दृश्य बेहद मनमोहक होता है.

Koheda Gutta Hills Hyderabad: वैसे तो भारत के हर राज्य में आपको ऐसे कई अनोखे हनुमान मंदिर देखने के लिए मिल जाएंगे. लेकिन आज हम आपको हैदराबाद के ऐसे हनुमाना मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका जो करीब 250 साल से आस्था का केंद्र बना है. यह मंदिर बेहद खास है, वो इसलिए क्योंकि यहां लोग सिर्फ पूजा करने के लिए नहीं आते. बल्कि, छोटे बच्चे इस जगह को एक पिकनिक स्पॉट के रूप में देखते हैं. आइए जानते हैं इस हनुमान मंदिर के बारे में.
हैदराबाद के बाहरी इलाके में स्थित कोहेड़ा गुट्टा हिल्स का हनुमान मंदिर, हिंदुओं के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण करीब 250 साल पहले हुआ था. यह जगह धार्मिक महत्व रखने के साथ-साथ हैदराबाद की सबसे खूबसूरत और एक हिडन पिकनिक स्पॉट्स में से एक मानी जाती है. हैदराबाद शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान अब लोगों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया है. यहां श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ-साथ हिल्स के खूबसूरत नज़ारों का भी लुत्फ उठाते हैं.

उगते सूरज का मनमोहक दृश्य
कोहेड़ा गुट्टा हिल्स पर लोग सूर्योदय (Sunrise) देखने के लिए तड़के ही बाइक या कार से निकल पड़ते हैं. सूरज उगने से पहले ही यहां पहुंचने की कोशिश करते हैं, क्योंकि यहां उगते सूरज का नज़ारा बेहद दिलकश होता है. यहां अक्सर लोग प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हुए भी नजर आते हैं. यह जगह बेहद खूबसूरत है.

आकर्षण का केंद्र
इस स्थान का एक प्रमुख आकर्षण मुख्य मंदिर के पास स्थित तीन हनुमान प्रतिमाएं हैं. तेज धूप में ये प्रतिमाएं चमक उठती हैं, जो दर्शकों को खासा आकर्षित करती हैं. कोहेड़ा गुट्टा हनुमान मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए भी जाना जाता है. मंदिर की दीवारों और स्तंभों पर की गई बारीक नक्काशी पारंपरिक दक्षिण भारतीय शैली को दर्शाती है. हिल्स के शीर्ष से दिखाई देने वाला हैदराबाद शहर का दृश्य भी बेहद दिल को छू लेने वाला होता है.

कैसे पहुंचे?
यह मंदिर पेड्डाम्बरपेट ORR सर्विस रोड के पास स्थित है. यहां लोग पूजा-पाठ के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने भी पहुंचते हैं. चढ़ाई वाला रास्ता होने के बावजूद आप बाइक या कार से आसानी से यहां पहुंच सकते हैं. ध्यान रहे, इस पहाड़ी में ऊपर कोई दुकान नहीं है, इसलिए खाने-पीने का सामान अपने साथ जरूर ले जाएं.

homedharm

हैदराबाद की पहाड़ी में मौजूद 250 साल पुराना हनुमान मंदिर, जहां बजरंग बली…

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version