Home Dharma होली पर कर लें तुलसी से जुड़े ये अचूक उपाय, कभी खाली...

होली पर कर लें तुलसी से जुड़े ये अचूक उपाय, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी, होगी धनवर्षा!

0


Last Updated:

Holi Par Dhan Prapti Ke Upay: सनातन धर्म में होली का बड़ा महत्व है. होली के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और हमेशा तिजोरी भरी रहती है. अगर आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, तो होली …और पढ़ें

X

होलि पर करें तुलसी से जुड़े उपाय

हाइलाइट्स

  • होली पर तुलसी के उपाय से धन-समृद्धि मिलती है.
  • तुलसी की मंजरी को पर्स में रखने से पैसों की कमी नहीं होती.
  • तुलसी के पास दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है.

ऋषिकेश: होली का पर्व सनातन धर्म में बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. यह न केवल रंगों और उमंग का त्योहार है, बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से भी इसका विशेष महत्व है. इस वर्ष होली 14 मार्च 2025 को मनाई जाएगी, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को होगा. मान्यता है कि होली के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में धन-समृद्धि बनी रहती है और व्यक्ति को कभी भी आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता. खासकर तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और तिजोरी कभी खाली नहीं होती.

तुलसी का महत्व और विशेष उपाय:

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित शिवशक्ति एस्ट्रोलॉजी सेंटर की ज्योतिषी शकुंतला बेलवाल ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार ही नहीं बल्कि आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है. इस दिन तुलसी से जुड़े उपाय अपनाने से न सिर्फ आर्थिक स्थिति मजबूत होती है बल्कि घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यदि आप लंबे समय से आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो इस होली पर तुलसी के इन आसान उपायों को अपनाकर मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करें और अपने जीवन में खुशहाली लाएं. तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र और शुभ माना जाता है. इसे देवी लक्ष्मी का स्वरूप कहा जाता है. तुलसी की पूजा करने और इसके विशेष उपाय अपनाने से जीवन में सकारात्मकता बढ़ती है और धन-वैभव का आगमन होता है. होली के दिन तुलसी से जुड़े कुछ आसान उपाय किए जाएं तो व्यक्ति की आर्थिक परेशानियां दूर हो सकती हैं.

1. तुलसी की मंजरी का उपाय:




होली के दिन सुबह स्नान कर तुलसी माता की पूजा करें और उनकी मंजरी (फूल) को लाल कपड़े में बांधकर अपने पर्स या तिजोरी में रखें। ऐसा करने से पूरे साल पैसों की कमी नहीं रहती और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.

2. तुलसी पत्र का दान:

होली के दिन तुलसी के पत्तों को गंगाजल में डालकर मां लक्ष्मी को अर्पित करें. फिर इन पत्तों को किसी गरीब व्यक्ति को दान करें. यह उपाय धन प्राप्ति के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है.

3. तुलसी दीपक जलाना:

होली के दिन शाम को तुलसी के पास दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. घी का दीपक जलाकर ‘ॐ महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें, इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

4. तुलसी के पौधे में गुड़ और जल अर्पित करें:

इस दिन तुलसी माता को गुड़ और जल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में बरकत बनी रहती है. साथ ही पारिवारिक कलह समाप्त होती है और रिश्तों में मधुरता आती है.

5. तुलसी की जड़ का उपाय:

होली के दिन तुलसी की जड़ को लाल कपड़े में बांधकर अपने व्यवसाय स्थल या घर की तिजोरी में रखें. इससे व्यापार में बढ़ोतरी होती है और आर्थिक स्थिरता आती है.

तुलसी उपायों से मिलने वाले लाभ:

धन संबंधी समस्याएं समाप्त होती हैं और आय में वृद्धि होती है. मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है, जिससे तिजोरी कभी खाली नहीं होती. घर में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.व्यापार और नौकरी में तरक्की के योग बनते हैं.नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है और घर में सकारात्मकता आती है.

homedharm

होली पर कर लें तुलसी से जुड़े ये अचूक उपाय, कभी खाली नहीं होगी तिजोरी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version