Last Updated:
Robotic Surgeon Dr Magan Malhotra: दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में ‘ग्लोबल एसएसआई मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन हुआ. इस कॉन्फ्रेंस में सर्जन डॉ. मगन मल्होत्रा को सम्मानित किया गया. उन्होंने…और पढ़ें
भारत के पहले ऐसे डॉक्टर से जिन्होंने अभी तक सबसे ज्यादा किया है रोबोटिक सर्जरी
हाइलाइट्स
- डॉ. मगन मल्होत्रा ने 450+ रोबोटिक सर्जरी की हैं.
- गुरुग्राम में रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई.
- रोबोटिक सर्जरी नॉर्मल सर्जरी से ज्यादा सेफ और सस्ती है.
दिल्ली: आज हम आपको भारत के एक ऐसे डॉक्टर के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने बेहद कम समय में सबसे ज्यादा रोबोटिक सर्जरी की है. यानी की रोबोट के जरिए उन्होंने सफलता पूर्वक अभी तक डेढ़ साल के अंदर 450 से ज्यादा सर्जरी कर चुके हैं. चलिए जानते हैं कि इस नार्मल सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी में क्या अंतर है. साथ ही यह भी जानते हैं कि आने वाले दिनों में लोगों के लिए कितना फायदेमंद है.
रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस में 1200 डॉक्टर हुए शामिल
दिल्ली के पास गुरुग्राम में ‘ग्लोबल एसएसआई मल्टी-स्पेशलिटी रोबोटिक सर्जरी कॉन्फ्रेंस’ का आयोजन हुआ. जहां दुनिया भर के 1200 से ज़्यादा डॉक्टर शामिल हुए. बता दें कि एसएसआई मंत्रा भारत की पहली ऐसी कंपनी है, जिसने रोबोटिक सर्जरी की टेक्नोलॉजी बनाई है. वहीं, इस कॉन्फ्रेंस में मुरादाबाद के सर्जन डॉ. मगन मल्होत्रा को सबसे ज्यादा रोबोटिक सर्जरी करने के लिए अवार्ड से सम्मानित किया गया.
रोबोटिक सर्जरी का मिला है आवार्ड
वहीं, इस कांफ्रेंस में डॉक्टर ने Bharat.one की टीम से बात करते हुए बताया उन्हें रोबोटिक सर्जरी के लिए अवार्ड मिला है, जिससे वह बहुत खुश हैं. क्योंकि बहुत से लोगों को लगता है कि रोबोटिक सर्जरी बहुत महंगा होता है, जो केवल बड़ी सिटी में ही किया जाता है, लेकिन उन्होंने एक छोटी सिटी में रहते हुए मरीजों की सहायता करते हुए उनसे कम चार्ज लेते हुए यह सभी रोबोटिक सर्जरी कर रहे हैं.
इसके साथ इंडिया के लिए बहुत गर्व की बात है कि वह आधे दाम में रोबोटिक सर्जरी कर रहे हैं. क्योंकि यही सर्जरी विदेश में इस तरह की सर्जरी बहुत महंगी होती है, जो केवल बड़े-बड़े हॉस्पिटलों में ही की जाती है. पर यह इंडिया की ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसे भारत के सभी छोटे राज्यों के अस्पतालों में भी किया जा सकता है.
जानें रोबोटिक सर्जरी के फायदे
सर्जन डॉ. मगन मल्होत्रा ने आगे बताया कि नॉर्मल सर्जरी और रोबोटिक सर्जरी में अंतर बताते हुए कहा कि अगर आप रोबोटिक सर्जरी करते हैं, तो इसमें मरीज फुल कंट्रोल में रहते हैं. वहीं, अगर आप नॉर्मल सर्जरी करते हैं, तो उसमें लेप्रोस्कोपी करते हैं. उसमें असिस्टेंट कैमरा दिखता है, जिसमें कभी-कभी ऐसा होता है कि असिस्टेंट का दिमाग कहीं और तो डॉक्टर का कहीं और होता है. जिस वजह से कभी-कभी कोई समस्या भी उत्पन्न हो जाती है.
रोबोटिक सर्जरी होती है फायदेमंद
वहीं, रोबोटिक सर्जरी में पूरा कंट्रोल सर्जन के हाथों में रहता है. जहां सर्जरी के बाद जब वह सिलाई करते हैं, तो कभी-कभी हाथ कहीं और चला जाता है. परंतु रोबोटिक सर्जरी के जरिए एग्जैक्ट सब कुछ अपने जगह पर ही रहकर होता है. जिस वजह से सर्जरी में कोई खतरा नहीं होता है. साथ ही ब्लड लॉस ज्यादा नहीं होता है. इससे मरीज को काफी आराम रहता है और ज्यादा दर्द का सामना नहीं करना पड़ता है. इसलिए रिकवरी ज्यादा जल्दी होती है. साथ ही सभी काम काफी परफेक्ट होते हैं. इसीलिए रोबोटिक सर्जरी करना सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होता है.
जानें रोबोटिक सर्जरी कितना है सेफ
डॉक्टर ने बताया कि रोबोटिक सर्जरी नॉर्मल सर्जरी के मुकाबले ज्यादा सेफ है. क्योंकि सर्जरी के समय रोबोट कुछ नहीं सोचता. क्योंकि उसको हम जिस तरीके से ऑपरेट करते हैं. वह अपना काम उसी तरीके से परफेक्टली करते जाता है. वहीं, रोबोटिक सर्जरी नॉर्मल सर्जरी के मुकाबले बजट में भी सस्ता है.
March 11, 2025, 09:54 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dr-magan-malhotra-unique-record-created-performing-450-robotic-surgeries-global-ssi-multi-specialty-robotic-surgery-conference-received-award-local18-9092520.html