Last Updated:
Hindu Nav Varsh 2025 Rashifal: 29 मार्च को शनि राशि परिवर्तन कर मीन में आएंगे, सूर्य, बुध और राहु वहां पहले से मौजूद रहेंगे. 29 को ही सूर्य ग्रहण भी है. इसके बाद 30 से हिंदू नववर्ष शुरू होगा. चारों ग्रहों का यो…और पढ़ें
हिंदू नववर्ष की शुरुआत में संभल कर रहें ये तीन राशियां.
हाइलाइट्स
- चतुर्ग्रही योग का असर नववर्ष के पहले महीने पर
- 3 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा
- सूर्य ग्रहण, शनि राशि परिवर्तन का भी असर
देवघर: चैत्र माह की प्रतिपदा से नवरात्रि की शुरुआत होती है. इसी दिन हिंदू नववर्ष भी शुरू होता है. इस बार हिंदू नववर्ष में चार ग्रहों का अद्भुत संयोग बन रहा है. यह संयोग कुछ राशियों के लिए ठीक नहीं रहने वाला है. इन राशियों के लिए वर्ष की शुरुआत में ही संकट आ सकते हैं. क्योंकि, राहु ग्रह स्थितियों को खराब कर रहा है. दरअसल, यह संयोग चार ग्रहों का है, जो मीन राशि में बनने जा रहा है. इस संयोग का सीधा संबंध सूर्य ग्रहण, शनि राशि परिवर्तन और राहु-शनि युति से है.
देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंदकिशोर मुद्गल ने बताया कि इस साल 30 नवंबर से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने वाली है. हिंदू पंचांग के अनुसार हिंदू नववर्ष का सबसे पहला महीना चैत्र का महीना ही होता है. वहीं, जिस दिन हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने वाली है, उसी दिन सूर्य, बुध, शनि और राहु मीन राशि में चतुर्ग्रही योग बनाने वाले हैं. इसका प्रभाव तीन राशियों के ऊपर बेहद नकारात्मक पड़ने वाला है. वह तीन राशि सिंह, कन्या और मीन हैं.
सिंह: इस राशि के जातकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. करियर में रुकावट आ सकती हैं. कार्य के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा लाभकारी साबित नहीं होगी. व्यापार में भी कुछ खास लाभ नहीं होगा. शत्रु से बचकर रहें. शत्रु आपको परेशान कर सकता है. मानसिक तनाव भी उत्पन्न होगा. शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. सेहत भी खराब हो सकती है.
कन्या: चतुर्ग्रही योग से कन्या राशि वालों पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. चोट चपेट की संभावना है. आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ सकता है. व्यापार में धन निवेश करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर परिवार में वाद-विवाद भी उत्पन्न हो सकता है. कार्य को लेकर मानसिक तनाव हो सकता है. वैवाहिक जीवन में भी खटपट होगी.
मीन: इस राशि वालों को भी नकारात्मक प्रभाव झेलना पड़ेगा. किसी नए कार्य की शुरुआत करने से पहले सोच विचार अवश्य कर लें. छात्रों का पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. रोजी रोजगार की तलाश करने वाले लोगों को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. आर्थिक समस्या भी रह सकती है. नौकरी में कार्य का अतिरिक्त बोझ होगा. बेवजह विवाद में न पड़ें अन्यथा कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.
Deoghar,Jharkhand
March 11, 2025, 09:29 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/astro-tips-shani-rahu-surya-budh-create-turmoil-in-3-zodiac-signs-lives-alert-for-chaitra-month-hindu-nav-varsh-local18-9092402.html