Home Dharma होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक! मार्च में पड़ने वाले हैं ये...

होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक! मार्च में पड़ने वाले हैं ये महत्वपूर्ण त्योहार और व्रत, ज्योतिष से जानें सही डेट

0


Last Updated:

March Panchang 2025: मार्च 2025 में होलिका दहन, होली जैसे महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार मनाए जाएंगे. यह महीना विशेष रूप से धार्मिक महत्व रखता है. वहीं देवघर के ज्योतिषाचार्य के अनुसार, यह समय उन्नति और आशीर्वाद का…और पढ़ें

होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक! मार्च में पड़ने वाले हैं ये महत्वपूर्ण त्योहार

पर्व त्यौहार के बारे में बताते देवघर के ज्योतिषाचार्य

हाइलाइट्स

  • मार्च 2025 में होली और चैत्र नवरात्रि मनाए जाएंगे.
  • मार्च में फुलेरा दूज, होलिका दहन, और रंग पंचमी भी होंगे.
  • मार्च में तुलसी पूजन और दुर्गा अष्टमी का विशेष महत्व है.

मार्च में त्योहार. अब कुछ ही दिनों में फरवरी महीने की समाप्ति के बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है. मार्च का महीना बेहद रंगीन और उल्लास पूर्ण माना जाता है. इस महीने में कई व्रत भी रखा जाता है. इसके साथ प्रमुख पर्व त्यौहार भी पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. मार्च का महीना हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन और चैत्र के बीच का महीना माना जाता है. इस महीने में होली, रमजान, चैत्र नवरात्रि जैसे प्रमुख त्योहार भी मनाया जाता है. वहीं मार्च के महीने में और कौन-कौन से व्रत त्यौहार मनाया जाता है जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य जी से?

क्या कहते हैं देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य?
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नंद किशोर मुद्गल ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ दिनों के बाद मार्च का महीना शुरू होने वाला है. मार्च के महीने से गर्मी की शुरुआत हो जाती है, लेकिन बड़े पर्व और त्यौहार की सौगात लेकर भी आती है. मार्च के महीने में प्रहलाद, नरसिंह देवता और माँ दुर्गा को समर्पित रहता है. क्योंकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह फाल्गुन और चैत्र के बीच में पड़ता है. साथी इस महीने में तुलसी पूजन का भी विशेष महत्व होता है. मार्च के महीने में ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाती है.

मार्च 2025 में पड़ने वाले व्रत और त्योहार

01मार्च -फुलेरा दूज, राम कृष्ण जयंती.

07मार्च – होलाष्टक आरम्भ, दुर्गा अष्टमी व्रत.

10 मार्च -आमलकी एकादशी.

11 मार्च- भौम प्रदोष व्रत.

13 मार्च -पूर्णिमा, होलिका दहन, होलाष्टक समाप्त.

14 मार्च -होली, पूर्णिमा मीन संक्रांति.

17 मार्च- छत्रपति शिवाजी जयंती.

18 मार्च- संकष्टी चतुर्थी.

19 मार्च- रंग पंचमी.

21 मार्च -शीतला सप्तमी.

22 मार्च -कालाअस्टमी.

25 मार्च -पापमोचनी एकादशी.

27 मार्च -प्रदोष व्रत.

29 मार्च -अमावस्या.

30 मार्च- हिंदू नव वर्ष आरंभ, चैत्र नवरात्रि की शुरुआत.

homedharm

होली से लेकर चैत्र नवरात्रि तक! मार्च में पड़ने वाले हैं ये महत्वपूर्ण त्योहार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version