Home Food Best Seekh Kebabs in Mumbai: 100 साल पुराना वो रेस्तरां….जहां कभी शशि...

Best Seekh Kebabs in Mumbai: 100 साल पुराना वो रेस्तरां….जहां कभी शशि कपूर भी जाते थे, सिर्फ 40 रुपये में मिलती है लाजवाब डिश

0


Last Updated:

Best Seekh Kebabs in Mumbai: मुंबई में शानदार सीख कबाब मिलते हैं. इस रेस्तरां पर कई सितारे भी स्वाद का मजा लेने पहुंचते हैं. 100 सालों से लोग यहां पहुंच रहे हैं.

X

दो सड़को के बीचो बीच रेस्टोरेंट भारत के मशहूर व्यक्तियों का पसंदीदा रेस्टोरेंट

हाइलाइट्स

  • मुंबई के सर्वी रेस्तरां में मिलते हैं लाजवाब सीख कबाब.
  • रेस्तरां में एक सीख कबाब की कीमत सिर्फ ₹40 है.
  • शशि कपूर और अन्य सितारे भी यहां आते थे.

Best Seekh Kebabs in Mumbai: मुंबई का एक रेस्तरां सितारों से लेकर आम लोगों के बीच बहुत फेमस है. यहां पर इतने लाजवाब सीख कबाब मिलते हैं कि खाते ही लोग दीवाने हो जाते हैं. यह पुराना और विंटेज रेस्तरां मुगलई व्यंजनों के लिए जाना जाता है. यह रेस्तरां दो सड़को के बीचों बीच स्थित है. भले ही इस रेस्तरां की बाहरी दीवारों के रंग उतर गए, पर खाने का स्वाद आज भी लाजवाब है.

सीख कबाब का कोई जवाब नहीं
रेस्तरां को आज के समय में मोहम्मद रज़ा चलाते है. इनकी उम्र 82 साल है. Bharat.one से बात करते हुए मोहम्मद रजा बताते हैं कि इस रेस्तरां में सबसे ज्यादा सीख कबाब और तंदूरी रोटी मशहूर है. चिकन सीख कबाब और मटन सीख कबाब बनता है. इसके अलावा कई प्रकार के नॉन-वेज आइटम बनते है. यहां का मटन सूप भी कोहिनूर बहुत पसंद आता है. एक सीख कबाब की कीमत ₹40 है. कई बार तो बोमन ईरानी सीख कबाब खाने आ चुके हैं. कई सेलेब्रिटी यहां से पार्सल मंगवा कर खाते हैं.

इसे भी पढ़ें – स्नैक्स खाने हैं तो हेल्दी खाओ! 2 लड़कों ने शुरू किया खास रेस्टोरेंट, कम कीमत में खिला रहे हैं लाजवाब खाना

शशि कपूर और सादत हसन भी आते थे
मोहम्मद रजा आगे बताते हैं कि शुरुआती दिनों से ही यह रेस्टोरेंट सेलिब्रिटी का पसंदीदा जगह रहा है. यहां लेखक राम चंद्र आते थे और बैठ कर सीख कबाब खाते थे. इसके अलावा दिलीप कुमार के भाई भी आते थे. यही नहीं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शशि कपूर और उनके बेटे भी यहां कई बार आ चुके हैं. संजय दत्त की मां नरगिस दत्त के भाई अनवर हुसैन भी इस रेस्टोरेंट के ग्राहक हैं.

सीख कबाब का मजा लेने के लिए आप भी मुंबई के सर्वी रेस्तरां में जा सकते हैं.

homelifestyle

100 साल पुराना वो रेस्तरां….जहां कभी शशि कपूर भी जाते थे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-sarvi-restaurant-mumbai-famous-seekh-kebabs-celebs-fav-food-corner-local18-9062796.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version