Home Dharma हो जाए इस ग्रह की कृपा तो राजा जैसे जीवन बिताते हैं...

हो जाए इस ग्रह की कृपा तो राजा जैसे जीवन बिताते हैं लोग! बिगड़ा मिजाज तो उड़ा देते हैं होश! जान लें उपाय

0


Last Updated:

Ayodhya: राशि पर ग्रहों के प्रभाव से व्यक्ति के जीवन में खुशहाली या बदहाली आती है. ऐसा ही एक ग्रह है शुक्र, ये अगर मेहरबान हो जाएं तो व्यक्ति ऐशो-आराम की जिंदगी काटता है. वहीं शुक्र नीच का हो तो बहुत परेशानियां…और पढ़ें

हो जाए इस ग्रह की कृपा तो राजा जैसे जीवन बिताते हैं लोग! बिगड़ा मिजाज तो...

शुक्र ग्रह 

हाइलाइट्स

  • शुक्र ग्रह की महादशा 20 साल तक चलती है.
  • शुक्र की महादशा में ऐशो-आराम की जिंदगी मिलती है.
  • शुक्र की अशुभ दशा में गरीबी और समस्याएं आती हैं.

अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में जीवन की हर चीज का संबंध नौ ग्रहों और 12 राशियों से होता है. मानव जीवन में ग्रहों का प्रभाव भी सकारात्मक और नकारात्मक रूप से देखने को मिलता है. जैसे शुक्र ग्रह को भौतिक सुख और धन-दौलत का कारक ग्रह माना जाता है. जब किसी ग्रह की महादशा चलती है तो उसका प्रभाव और अधिक बढ़ जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा साल तक चलने वाले कौन से ग्रह हैं और उनकी महादशा का मानव जीवन पर किस प्रकार प्रभाव पड़ता है? जानते हैं विस्तार से.

लग जाए इसकी दशा तो हो जाती है चांदी!
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धन और वैभव के कारक ग्रह शुक्र 20 साल तक अपनी महादशा का सकारात्मक परिणाम देते हैं. शुक्र की महादशा शुभ फल भी प्रदान करती है. जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह उच्च अवस्था में होते हैं या फिर शुभ ग्रहों के साथ शुभ भाव में विराजमान होते हैं, तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति को हमेशा भाग्य का साथ मिलता है.

शुक्र की महादशा से व्यक्ति धन-दौलत के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी जीता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृषभ और तुला राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं, जिन पर शुक्र की विशेष कृपा रहती है. सामान्य तौर पर इनका जीवन वैभव से कटता है.

इनके लिए होती है मुश्किल
दूसरी ओर, जिस जातक की कुंडली में शुक्र ग्रह नीच अवस्था में होते हैं, उनके लिए शुक्र की महादशा बहुत मुश्किल होती है. उन्हें भारी गरीबी का सामना करना पड़ता है, आर्थिक तंगी बनी रहती है और जीवन में अभाव महसूस होता है. ऐसी स्थिति में शुक्र की महादशा से बचने के लिए विभिन्न उपाय भी बताए गए हैं.

कर सकते हैं ये उपाय
शुक्र की महादशा के दौरान विभिन्न ग्रहों की अंतर्दशा भी आती है, जिससे जातक के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. अगर अशुभ फल मिल रहे हों तो व्यक्ति को गरीबी, दांपत्य जीवन में समस्या और संतान प्राप्ति में बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. इससे बचने के लिए माता लक्ष्मी और माता दुर्गा की आराधना करनी चाहिए और हर शुक्रवार को, ‘शुं शुक्राय नम:’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए.

इसके अलावा, शुक्रवार के दिन चीटियों को आटा और चीनी खिलाना चाहिए. साथ ही, सफेद चीजों जैसे दूध, दही, घी, कपूर और सफेद कपड़ों का दान करना चाहिए. ऐसा करने से शुक्र की अशुभ स्थिति से मुक्ति मिलती है.

homedharm

हो जाए इस ग्रह की कृपा तो राजा जैसे जीवन बिताते हैं लोग! बिगड़ा मिजाज तो…

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version