Home Lifestyle Health मार्च आ गया रे! पशुओं में बढ़ा हीट स्ट्रेस का खतरा, एक्सपर्ट...

मार्च आ गया रे! पशुओं में बढ़ा हीट स्ट्रेस का खतरा, एक्सपर्ट से जानें कैसे करें देखभाल

0


Last Updated:

Animal heat stress prevention tips: गर्मी में पशु हीट स्ट्रेस का शिकार हो सकते हैं, जिससे उनका स्वास्थ्य और दूध उत्पादन प्रभावित होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि गर्मी में हीट स्ट्रेस के खतरे से बचाव कैसा हो…और पढ़ें

X

तेज घुप गाय कि तस्वीर 

हाइलाइट्स

  • पशुओं को तेज धूप में न छोड़ें.
  • गर्मी में पशुओं को ताजा पानी दें.
  • गौशाला में वेंटिलेशन का ध्यान रखें.

बोकारो. तेज धुप और बढ़ती गर्मी का असर इंसानों के अलावा पशुओं के स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ता है, जिससे पशु हीट स्ट्रेस का शिकार हो जाते हैं और उनकी सेहत बिगड़ जाती है. इससे उनके स्वास्थ्य के साथ दूध उत्पादन पर भी असर पड़ता है. ऐसे में बोकारो चास पेट क्लीनिक के पशु चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने Bharat.one से हिट स्ट्रेस के बचाव और देखभाल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है.

डॉ अनिल ने बताया कि अक्सर पशु पालक गाय चराने के लिए जानवर को तेज धूप में छोड़ देते हैं, जिस कारण वह गर्मी और धूप के सम्पर्क में आने से गाय बीमार हो जाती है और उनका स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो जाता है और कई बार देखभाल के अभाव में हीट स्ट्रेस बढ़कर हिट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है, जिससे पशु कि मृत्यु भी हो सकती है, इसलिए गर्मियों के आने से पहले ही पशुपालकों को सबसे पहले पशु के आहार प्रबंधन और उनके आवास प्रबंधन पर ध्यान रखना चाहिए.

वहीं हीट स्ट्रेस से पीड़ित गाय के लक्षण पहचान करना बहुत ही आसान है, क्योंकि हीट स्ट्रेस से पीड़ित गाय- प्यास और उर्जा के कमी कारण बार-बार हांफती हैं. इसके अलावा हीट स्ट्रेस से पीड़ित गाय के शरीर का तापमान 103 डिग्री सेल्सियस से लेकर 104 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और गाय कि आंखें भी लाल हो जाती है और कमजोरी के कारण गाय चारा खाना भी काम कर देती है. ऐसे इन लक्षण दिखने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए .

वहीं हीट स्ट्रेस से बचाव के लिए गर्मी के मौसम में पशुओं को ताजा और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि वे हाइड्रेटेड और स्वस्थ रहे. इसके अलावा उनके आहार में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर युक्त चारा शामिल करना चाहिए, ताकि पशु शरीर में ऊर्जा बनी रहे और  बीच-बीच में  नमक और मिनरल मिश्रित पानी देना चाहिए, ताकि उनके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी न हो

गौशाला का प्रबंधन

वहीं गर्मी से बचाव के लिए पशु के गौशाला का प्रबंधन अच्छी तरह करना चाहिए और पशुओं को हमेशा छायादार स्थान पर रखना चाहिए, ताकि उन्हें सीधी धूप न लगे.

गौशाला की छत आगर लोहे की बनी हो, तो उस पर पुआल या टाट की बिछना चाहिए, जिससे अंदर का तापमान कम रहे.

गौशाला में वेंटिलेशन (हवा की आवाजाही) का ध्यान रखना चाहिए, ताकि गर्मी के कारण दम घुटने की समस्या न हो.

इसके अलावा पशु को हमेशा दिन में दो बार पानी से स्नान करना चाहिए ताकि पशु शरीर का ठंडा और नॉर्मल रहे और किसी भी तरह की समस्या होने पर नजदीकी पशु चिकित्सक को संपर्क करना चाहिए.

homelifestyle

मार्च आ गया रे! पशुओं में बढ़ा हीट स्ट्रेस का खतरा, जानें कैसे करें देखभाल

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-save-animals-from-heat-stress-in-summer-know-expert-advice-local18-9085382.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version