Home Astrology Shukra Gochar 2024: तुला में शुक्र का गोचर, इन 3 राशिवालों के...

Shukra Gochar 2024: तुला में शुक्र का गोचर, इन 3 राशिवालों के लिए है टफ टाइम, धन संकट, सेहत को होगा नुकसान!

0


शुक्र का राशि परिवर्तन 18 सितंबर को हुआ है. शुक्र ग्रह तुला राशि में बुधवार को दोपहर 02:04 बजे गोचर किया है, जो 13 अक्टूबर को सुबह 06:08 बजे तक उसमें रहेगा. शुक्र के इस गोचर से कुछ राशि के लोगों को लाभ होगा, वहीं 3 राशि के जातकों पर इसका अशुभ प्रभाव देखने को मिल सकता है. इन लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होगी क्योंकि इनको धन संकट और सेहत का नुकसान हो सकता है. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी से जानते हैं कि शुक्र गोचर का किन 3 राशियों पर नकारात्मक प्रभाव हो सकता है.

तुला में शुक्र गोचर 2024: ये 3 राशिवाले रहें सावधान!

वृश्चिक: शुक्र गोचर का अशुभ और नकारात्मक प्रभाव वृश्चिक राशि के लोगों पर देखने को मिल सकता है. आपकी लाइफ में उतार-चढ़ाव होगा. सबसे पहली बात की आपको अपनी आंखों का ध्यान रखना होगा. आप आंख की समस्या से परेशान हो सकते हैं. कोई भी दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. अपने मन से दवाएं न लें.

यह भी पढ़ें: शुक्र का हुआ राशि परिवर्तन, 5 राशिवालों पर होगा शुभ प्रभाव, राजा जैसी मिलेंगी सुख-सुविधाएं, प्रेम विवाह योग!

शुक्र के अशुभ प्रभाव के कारण कार्यों में बाधाएं आ सकती हैं. आपके बनते हुए काम अचानक से अटक सकते हैं. इससे आपको मनासिक तनाव हो सकता है. हालांकि आपको शांत मन से इसका समाधान सोचना चाहिए. किसी की मदद से आपका काम बन सकता है. हालांकि आपको मानसिक तौर पर मजबूत भी रहना होगा क्यों​कि इस दौरान आपको कोई बुरी खबर भी सुनने को मिल सकती है. आर्थिक तंगी से परेशान हो सकते हैं, ऐसे में फिजूलखर्च पर रोक लगाएं.

मकर: शुक्र राशि परिवर्तन का असर आप पर मिलाजुला हो सकता है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में थोड़ा सावधान रहना होगा. विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं. कोर्ट केस के मामले में आपको धैर्य से काम लेना होगा. सतर्क रहकर काम करें, तो सफलता मिल सकती है. लापरवाही करेंगे तो आपकी मुसीबतें बढ़ सकती हैं. सेहत का ध्यान रखें, नहीं तो बीमार होने पर मेडिकल बिल तनाव दे सकता है.

यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि किस दिन से है? कलश स्थापना के लिए 2 शुभ मुहूर्त, जानें आपके लिए कौन सा बेस्ट

मीन: शुक्र गोचर के कारण आपकी आमदनी में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इससे आपकी योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं, खासकर जो लोग बिजनेस से जुड़े हुए हैं. आपको सोच समझकर निवेश करना होगा. बेहिसाब खर्च के कारण आपको धन संकट का सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आपकी सेहत भी खराब हो सकती है. खानपान पर ध्यान रखना होगा.

नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा. पीठ पीछे आपको हानि पहुंचाने की कोशिश करेंगे. इस दौरान आप अपने व्यवहार और वाणी पर संयम रखें, नहीं तो वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. अच्छा यही रहेगा कि अभी आप झगड़े से दूर ही रहें. लव लाइफ और दांपत्य जीवन के लिए समय तनावपूर्ण हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/astro/shukra-gochar-september-2024-venus-transit-negative-effects-these-3-zodiac-sign-people-should-be-careful-8703268.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version