धर्म
सोमवार का दिन भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष माना जाता है. इस दिन श्रद्धाभाव से शिव जी की आरती “ॐ जय शिव ओंकारा” गाने से मन को शांति और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है. माना जाता है कि भक्ति भाव से की गई यह आरती जीवन के दुख, संकट और बाधाओं को दूर करती है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि लाती है. आरती के समय दीप जलाकर बेलपत्र, गंगाजल और धूप-अगरबत्ती अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.