Home Dharma ⁠Yuzvendra Chahal Dhanshree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धन श्री वर्मा की तलाक...

⁠Yuzvendra Chahal Dhanshree: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धन श्री वर्मा की तलाक कहानी के पीछे की ज्योतिष केमिस्ट्री.

0



Yuzvendra Chahal Dhanshree : भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर गेंदबाज युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच आजकल कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. पिछले काफी समय से उन दोनों के बीच तलाक और अनबन की खबरें बाहर आती रही है. इसके अनेकों कारण समय-समय पर सामने आए हैं. हाल ही में ताजा मामले में धनश्री और युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर लिखकर एक दूसरों के साथ संबंध खत्म होने के इशारे दिए हैं.

मांगलिक हैं चहल : भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 को हुआ था. उनका मूलांक 5 भाग्यांक 4 है. युजवेंद्र चहल कर्क राशि के जातक है. उनका जन्म अश्लेषा नक्षत्र में हुआ है. जन्म की लग्न तुला है. उनकी जन्म कुंडली के सप्तम भाव में मेष राशि में स्वराशि का मंगल बैठा हुआ है.वर्तमान में कुंडली के अनुसार शुक्र की महादशा के अंतर्गत बुध की अंतर्दशा चल रही है. जन्म कुंडली में मौजूद मंगल की स्थिति चहल को मांगलिक बनाती है. उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का जन्म 27 सितंबर 1996 को दुबई में हुआ. इनकी जन्म का समय ज्ञात नहीं है. इनका मूलांक 9 और भाग्यांक साथ होता है मूलांक और भाग्यांक दोनों एक दूसरे के शत्रु अंक हैं. क्योंकि मूलांक 9 का स्वामी मंगल एवं भाग्यांक 7 का स्वामी केतु होता है. मंगल और केतु की युति जीवन के लिए शुभ फलदायक नहीं होती है.

धन श्री और चहल के मूलांक शत्रु हैं : धन श्री के मूलांक 9 के लिये चहल का मूलांक 5 भी शत्रु अंक है. वर्तमान में युजवेंद्र चहल के लिए पर्सनल ईयर 3 प्रारंभ हुआ है. इससे पूर्व साल 2024 में उनके लिए पर्सनल ईयर तो चल रहा था पर्सनल एयर दो किसी भी जातक के लिए जीवन में सबसे कष्ट दायक समय होता है. इस वर्ष में व्यक्ति बहुत अधिक तनाव के दौर से गुजरता है एवं भाग्य भी उसका साथ नहीं देता है. युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का मूलांक एक दूसरे का शत्रु अंक है. दोनों के बीच लंबे समय तक एक साथ रहने का योग नहीं है. दोनों का मूलांक एक दूसरे के कैरियर और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए भी उत्तम नहीं है.

धनश्री वर्मा की उपलब्ध जन्म तिथि के अनुसार उनके लिए भी पर्सनल ईयर जो है पर्सनल ईयर जो जीवन में बहुत कुछ नया करने के लिए आदमी को प्रेरित करता है. पर्सनल ईयर जो में इंसान को बहुत अधिक गुस्सा भी आता है. जिसकी वजह से उसके दांपत्य जीवन एवं अन्य रिश्तो में भी खटास आती है.

FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 22:53 IST

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version