Home Dharma Navratri: मंदिर को लेकर लगा था 2 हफ्ते कर्फ्यू, तब से नाम...

Navratri: मंदिर को लेकर लगा था 2 हफ्ते कर्फ्यू, तब से नाम पड़ा ‘कर्फ्यू माता मंदिर’, रोचक है कहानी

0


Last Updated:

Bhopal News: सोमवारा चौराहे के पास कर्फ्यू वाली माता का मंदिर स्थित है. देवी की प्रतिमा जयपुर से लाई गई थी. इसके बाद छठवीं तिथि को क्षेत्र में मंदिर को लेकर बवाल हो गया, जिसके चलते कर्फ्यू लगाना पड़ा था.

भोपाल. शारदीय नवरात्रि का पर्व देशभर के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में शहर के प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ देखने को मिल रही है. Bharat.one के माध्यम से हम आपको बताएंगे भोपाल के एक अनोखे दिलचस्प नाम वाले मंदिर का इतिहास, जहां नारियल में अर्जी लिखी जाती है. पुराने शहर के पीरगेट स्थित सोमवारा चौराहे के पास कर्फ्यू वाली माता मंदिर का इतिहास अपने नाम की तरह ही रोचक रहा है. यहां माता की मूर्ति की स्थापना करीब दो सप्ताह से भी ज्यादा तक बवाल और कर्फ्यू के बाद हुई थी. इसी वजह से मंदिर का यह नाम पड़ा.

Bharat.one से बात करते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश चौबे ने बताया कि यह साल 1981 की बात है. उस समय माताजी का मंदिर बनवाने को लेकर हमारा प्रशासन से विवाद हुआ था. जिसके बाद कम से कम 15 से 20 दिन क्षेत्र में कर्फ्यू लगा रहा था. कर्फ्यू के बीच ही माताजी की स्थापना की गई. यहीं से मंदिर का नाम कर्फ्यू वाली माता पड़ गया और लोग तब से लेकर अब तक मंदिर को इसी नाम से जानते हैं. नवरात्रि के दौरान माता के दर्शन को हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं.

जयपुर से लाई गई माता की मूर्ति
सोमवारा चौराहे के पास चबूतरे पर अश्विन माह की नवरात्रि पर जयपुर से लाई गई माता की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसके बाद छठवीं तिथि पर क्षेत्र में मंदिर पर बवाल हो गया, जिसके चलते कर्फ्यू लगाना पड़ा. कई दिनों बाद प्रशासन ने मंदिर स्थापना की अनुमति दी. बता दें कि मंदिर निर्माण की भूमिका बाबूलाल माली (सैनी) और पुजारी पंडित श्रवण अवस्थी द्वारा बनाई गई थी.

निर्माण में हुआ सोने-चांदी का इस्तेमाल
माता के मंदिर के निर्माण में सोने-चांदी का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक स्वर्ण कलश के अतिरिक्त 130 किलो चांदी से बना एक भव्य द्वार, 18 किलो चांदी की एक छोटी मूर्ति और 21 किलो चांदी का एक सिंहासन भी है. साथ ही द्वारों और दीवारों पर आधा किलो सोने का काम भी किया गया है. वहीं मंदिर की वास्तुकला विभिन्न धातुओं से निर्मित है और इसमें अत्यंत जटिल कारीगरी की गई है.

नवरात्रि पर होते खास आयोजन
मंदिर के पुजारी रमेश चौबे ने बताया कि नवरात्रि पर यहां भक्तों की भारी भीड़ लगती है. माता के भजन से लेकर जगराते तक, कई तरह के खास कार्यक्रम किए जाते हैं. साथ ही यहां पर हाल ही में धूमधाम से गणगौर का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अष्टमी और नवमी पर यहां कन्या भोज से लेकर महाआरती तक, कई तरह के खास आयोजन किए जाएंगे.

Rahul Singh

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

मंदिर को लेकर लगा 2 हफ्ते कर्फ्यू, नाम पड़ा ‘कर्फ्यू माता मंदिर’, रोचक कहानी

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version