Home Dharma 14 या 15 मार्च किस तारीख को मनाई जाएगी होली? नोट कर...

14 या 15 मार्च किस तारीख को मनाई जाएगी होली? नोट कर लें सही तिथि, शुभ मुहूर्त

0


Last Updated:

Holi 2025 Date and Time: होली का त्योहार पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. अक्सर लोगों को त्योहारों को सेलिब्रेट करने की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इस बार भी कुछ लोग कह रहे हैं होली 14 मार…और पढ़ें

14 या 15 मार्च किस तारीख को मनाई जाएगी होली? नोट कर लें सही तिथि, शुभ मुहूर्त

इस साल मार्च में होली 14 मार्च को मनाई जाएगी.

हाइलाइट्स

  • होली 2025 में 14 मार्च को मनाई जाएगी.
  • होलिका दहन 13 मार्च को है.
  • होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.

Holi 2025 Date and Time: होली का त्योहार खुशियों और एक-दूसरे को रंगों में सराबोर कर देने वाला त्योहार है. कहा जाता है कि इसमें दुश्मन भी अपनी दुश्मनी भुलाकर दोस्त बन जाते हैं और गले लगा लेते हैं. देश में होली का त्योहार एक बहुत बड़ा त्योहार है. इसका इंतजार लोगों को बेसब्री से रहता है. पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष फाल्गुन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तारीख में होलिका दहन मनाया जाता है और उसके अगले दिन रंगो वाली होली खेली जाती है. होली का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. फाल्गुन पूर्णिमा के दिन लोग होली मनाते हैं.एक-दूसरे पर लोग गुलाल, रंग लगाकर होली सेलिब्रेट करते हैं. तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. अलग-अलग राज्यों में होली मनाने का खास तरीका है.

कब है होली 2025? (kab hai holi 2025)

अक्सर त्योहार आने पर लोगों में ये कंफ्यूजन सबसे अधिक रहता है कि किस तारीख में कौन सा त्योहार मनाया जाएगा. होली को लेकर भी लोगों के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. कोई कह रहा है कि इस साल 14 मार्च को होली मनाई जाएगी तो कोई 15 मार्च को होली सेलिब्रेट करने की बात कर रहा है. चलिए जानते हैं कब मनाई जाएगी इस साल होली 2025.

कब है होलिका दहन (Kab hai holika dahan) 

भोपाल के ज्योतिषाचार्य एवं हस्तरेखाशास्त्री पंडित विनोद सोनी पौद्दार का कहना है कि पंचांग के अनुसार, इस साल 13 मार्च दिन गुरुवार को होलिका दहन है.सुबह दस बजकर 35 मिनट पर फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत हो रही है. ये 14 मार्च को बारह बजकर 23 मिनट में समाप्त होगा. इस तरह से होलिका दहन 13 मार्च और रंगों वाली होली 14 मार्च को ही मनाई जाएगी. होलिका दहन को छोटी होली भी कहते हैं. इसके अगले दिन बड़ी होली यानी धुलेंडी (Dhulandi 2025) मनाई जाएगी. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 10 बजकर 45 मिनट से लेकर रात 1 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.

मार्च 2025 में होली कब है? (Holi 2025 me kab hai)

पंचांग के मुताबिक, हर साल होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा के प्रदोष काल में मनाया जाता है, वहीं धुलेंडी यानी रंगों वाली होली होलिका दहन के अगले दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा को मनाई जाती है. इस साल 14 मार्च दिन शुक्रवार को देशभर में होली धूमधाम से मनाई जाएगी.

क्या है होलिका दहन का महत्व

मान्यता है कि होलिका दहन पर पूजा करने से संतान सुख प्राप्त होता है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. शांति का वातावरण बना रहता है. चूंकि भद्राकाल में होलिका दहन मनाना शुभ नहीं होता, इसलिए इसका विशेष ध्यान रखना जरूरी है. भद्रा काल जब खत्म हो जाए तभी आप पूजा कर सकते हैं. यह शुभ होगा. होलिका दहन पर माता होलिका की पूजा रात के समय की जाती है. होलिका दहन करने की जहां व्यवस्था की गई हो, उस स्थान पर जाकर लोग होलिका के चारों तरफ परिक्रमा करते हैं. पूजा सामग्री अर्पित करते हैं. होलिका की परिक्रमा करते हैं.

homedharm

14 या 15 मार्च किस तारीख को मनाई जाएगी होली? नोट कर लें सही तिथि, शुभ मुहूर्त

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version