Home Dharma 450 साल बाद मंदिर से बाहर निकले… देश-विदेश से दर्शन को पहुंचे...

450 साल बाद मंदिर से बाहर निकले… देश-विदेश से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु! जानें क्यों इतना खास है यह उत्सव?

0


Agency:Bharat.one Madhya Pradesh

Last Updated:

Madhya Pradesh Temple : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 450 साल पुराने लाडलेश्वर महाप्रभु जी मंदिर में पहली बार ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकले. उपनयन संस्कार को लेकर शुरू हुए पांच दिवसीय कार्यक्रम में देश-विदेश …और पढ़ें

X

वैष्णव को दर्शन देते ठाकुर जी लाडलेश्वर महाप्रभु जी 

हाइलाइट्स

  • बुरहानपुर में 450 साल बाद ठाकुर जी लाडलेश्वर प्रभु के दर्शन हुए.
  • चार दिवसीय कार्यक्रम 1 फरवरी तक चलेगा.
  • देश-विदेश से वैष्णव इस कार्यक्रम में शामिल हुए.

बुरहानपुर. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के प्रतापपुरा क्षेत्र में करीब 450 साल पुराना लाडलेश्वर महाप्रभु जी का मंदिर है. ठाकुर जी 450 साल बाद मंदिर से पहली बार बाहर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले हैं. समाज के मनोज तारवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. ठाकुर जी पहली बार भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले हैं जो भी भक्त और वैष्णव है उनको दर्शन दे रहे हैं. उपनयन संस्कार को लेकर यह कार्यक्रम होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से वैष्णव आए हुए हैं.

समाज के जनों ने दी जानकारी 
Bharat.one की टीम ने जब समाज के मनोज तारवाला से बात की तो उन्होंने बताया कि यह करीब 450 साल पुराना बहु जी महाराज का मंदिर है. ठाकुर जी लाडलेश्वर प्रभु जी नगर भ्रमण पर निकले और उन्होंने पहली बार मंदिर से बाहर निकल कर भक्तों को दर्शन दिए. जगह-जगह लोग उनका स्वागत करने के लिए पहुंचे इसके बाद चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. यह कार्यक्रम 1 फरवरी तक चलेगा. इस कार्यक्रम में देश-विदेश से वैष्णव भी शामिल होने के लिए आए हैं. यह आयोजन पहली बार वैष्णव संप्रदाय में होने जा रहा है.

विदेशी मेहमान ने दी यह जानकारी
Bharat.one की टीम को न्यूयॉर्क से आए रूपेश तारवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतनी दूर से इस कार्यक्रम में आने के लिए मिला है. मैं जब यहां पर कार्यक्रम में आया तो बड़ा ही अद्भुत और बहुत अच्छा लगा. यह चार दिवसीय कार्यक्रम है. इसमें हम भक्ति मय माहौल में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. सभी लोग भक्ति भाव के साथ ठाकुर जी लाडलेश्वर प्रभु के दर्शन पूजन कर आशीर्वाद ले रहे हैं.

homedharm

450 साल बाद मंदिर से बाहर निकले… देश-विदेश से दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु!

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version