Dauji Temple Gomat: कृष्ण और बलराम के पवित्र कदमों से सजा गौमत गांव, ब्रजभूमि का एक अनमोल खजाना है. यहां आस्था, इतिहास और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है. ये वही स्थल हैं, जहां भगवान कृष्ण और बलराम गाय चराने के लिए आया करते थे. यहां आज भी लोग अपनी मन्नतें पूरी करने के लिए दूर-दूर से आते हैं.