Home Dharma Aaj Ka Rashifal today horoscope of all zodiac sign | आज का...

Aaj Ka Rashifal today horoscope of all zodiac sign | आज का राशिफल: जानें मेष से मीन तक सभी राशियों का दिन कैसा रहेगा

0


मेष : मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद खुशहाली वाला रहेगा. किसी बहुप्रतिक्षित इच्छा की पूर्ति हो सकती है. अचानक खुशखबरी मिलने से माहौल खुशनुमा होगा. सिंगल लोगों के लिए रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है. व्यर्थ की बातों में उलझकर समय बर्बाद ना करें.

वृषभ : आज के दिन सौभाग्य में वृद्धि होगी घर में मांगलिक आयोजन का हिस्सा बनेगी. व्यापार में पत्नी और परिजनों का साथ मिलेगा. धन लाभ का योग बन रहा है. विद्यार्थियों की कोई बड़ी चिंता आज दूर हो जाएगी.किसी दोस्त की बजह से आज लाभ होगा.

मिथुन : आज के दिन आपको व्यवहार में परिवर्तन की आवश्यकता है. समय को बर्बाद ना करें. अपना व्यवहार सौम्य रखें. व्यवसाय एवं ऑफिस में आज सतर्क रहने की आवश्यकता है. गुप्त शत्रु आज प्रभावी रहेंगे एवं आपकी कमियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे. वैवाहिक जीवन में वाद विवाद से बचें अन्यथा पूरा दिन तनाव से खराब हो सकता है.

कर्क : अचानक ही आपके कार्यों में कुछ रुकावट आ सकती हैं. जीवनसाथी का साथ एवं प्यार मिलेगा. रोमांस के लिए दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. ऑफिस में नई जिम्मेदारी से मन प्रफुल्लित होगा. किसी भी कार्य में लापरवाही ना करें अन्यथा धन हानि हो सकती है.

Astrology Conjunction: जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति व्यक्ति को बनाती है कामुक, होते हैं एक से ज्यादा संबंध ! रोमांस में होते हैं आक्रमक

सिंह : गलत संगति से आज आपको बचना होगा. आज के दिन कोई नवीन जिम्मेदारी अथवा प्रमोशन से घर में खुशियों का माहौल होगा. नए लोगों से मेल मिला बढ़ेगा. पुराना फंसा हुआ पैसा आज आपको मिल सकता है. पूर्व में किए गए निवेश से लाभ होने का योग है.

कन्या : किसी भी तरह के बाद विवाद से दूर रहे अन्यथा थाने कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. परिवार के साथ कहीं पिकनिक या घूमने का प्लान बन सकता है. मानसिक और शारीरिक रूप से थकान आज आपको बीमारी का एहसास करा सकती है.

तुला : व्यवसाय में लेन-देन संबंधी कार्य सावधानीपूर्वक करें. नए निवेश करने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है. किसी पुराने मित्र के साथ मुलाकात आज आपका दिन बना सकती है. आज आप किसी महत्वपूर्ण कार्य से लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं. जिससे आपको धन लाभ होगा.

वृश्चिक : आज आपको कहीं अपने स्किल को दिखाने का सौभाग्य प्राप्त होगा. लोग आपका टैलेंट देख कर आपको प्रशस्ति देंगे. नवीन जिम्मेदारियां आपके जीवन में आने के लिए आतुर हैं.रियल एस्टेट या प्रॉपर्टी से संबंधित कार्य करने वालों को आज धन लाभ होने का योग है.

Death Signs: मत्स्य पुराण के अनुसार मृत्यु से पहले इंसान को मिलते हैं ये 6 संकेत, आपको दिखें तो हो जाएं सावधान

धनु : क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें अन्यथा बेबजह विवाद में फस सकते हैं. यदि आप काफी समय से नई नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो उसमें आज आपको कामयाबी मिल सकती है. शेयर आदि मैं निवेश करने के लिए समय अनुकूल है. घर में इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित चीजों की पूर्ति करने के लिए आप प्रयास करेंगे.

मकर : पूर्व से चला आ रहा कोई मुकदमा या फिर आज आपके लिए राहत दे सकता है. आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. व्यवसाय में सावधान रहने की आवश्यकता है. लेनदेन करते समय सावधानी वरतें. आज परिवार के साथ समय व्यतीत करें. पत्नि का साथ मिलेगा जिससे आप किसी उलझन से बाहर निकल जाएंगे.

कुंभ : खानपान का विशेष ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य से संबंधित गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. परिवार में अचानक ही किसी मांगलिक कार्य आयोजन हो सकता है.घर में माहौल खुशनुमा रहेगा. आज आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो जाएगी. परिवार के साथ मिलकर आज आप कूटनीति से कोई बड़ी समस्या खत्म कर देंगे.

मीन : परिवार में किसी से विवाद होने की बजह से आज आपका मन खराब हो सकता है. अपनी समझदारी का परिचय दीजिये. किसी के बहकावे में आकर आप संबंध खराब कर लेंगे. स्वास्थ्य में सुधार होगा. ससुराल पक्ष के साथ आज आपका मनमुटाव हो सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version