Last Updated:
Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया का दिन बहुत खास होता है. इस दिन उपाय कर आप माता लक्ष्मी को खुश कर सकते हैं. पंडित ने इस बारे में विस्तार से बताया.

शुभ मुहूर्त
हाइलाइट्स
- अक्षय तृतीया 2025: 30 अप्रैल को मनाई जाएगी.
- पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:41 से दोपहर 12:08 तक रहेगा.
- अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है.
Akshaya Tritiya 2025 Date: सनातन धर्म में अक्षय तृतीया का पर्व बहुत खास माना जाता है. अक्षय तृतीया का पर्व प्रत्येक वर्ष वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. अक्षय तृतीया माता लक्ष्मी को समर्पित होता है. इस दिन विधि विधान पूर्वक माता लक्ष्मी की पूजा उपासना की जाती है.
इसके अलावा इस दिन सोने की खरीदारी भी की जाती है. अक्षय तृतीया के दिन सोने से निर्मित आभूषण की खरीदारी करने से शुभ फल की प्राप्ति भी होती है.
इस बार अक्षय तृतीया पर कई शुभ योग भी बन रहा है तो चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं कि कब है अक्षय तृतीया और क्या है शुभ मुहूर्त .
अक्षय तृतीया 2025 कब है?
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि वैदिक पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाएगा, जिसमें पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:41 से लेकर दोपहर 12:08 तक रहेगा.
माता लक्ष्मी को ऐसे करें खुश
इसके अलावा ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन कई शुभ योग का संयोग भी बन रहा है, जिसमें शोभन योग दोपहर 12:02 तक रहेगा. इसके साथ ही इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. इस योग में लक्ष्मी नारायण की पूजा आराधना करने से धन और संपत्ति में भी वृद्धि होगी. साथ ही माता लक्ष्मी की विशेष कृपा भी प्राप्त होगी.
इसे भी पढ़ें – इस मंदिर में चढ़ा दिए लड्डू…तो आपकी निकल पड़ेगी! हर मुराद होगी पूरी, नाराज पितृ भी हो जाएंगे खुश!
सोना खरीदना माना जाता है शुभ
अक्षय तृतीया के मौके पर सोना खरीदना बहुत अच्छा माना जाता है. इसी वजह से दिवाली की तरह इस अवसर पर भी ज्वेलरी की दुकानों पर खूब भीड़ देखने के लिए मिलती है
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 16:16 IST
माता लक्ष्मी को करना है खुश..तो जान लें कब है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.