Home Dharma Akshaya Tritiya 2025 Muhurat vivah sona kharidne ka shubh samay choghadiya auspicious...

Akshaya Tritiya 2025 Muhurat vivah sona kharidne ka shubh samay choghadiya auspicious time for gold purchase on akha teej : अक्षय तृतीया कब है? खरीदना है सोना या करना है शुभ काम, यहां देखें पूरे दिन के मुहूर्त और योग

0


अक्षय तृतीया हिंदू कैलेंडर के वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल दिन बुधवार को है. अक्षय तृतीया बेहद शुभ दिन होता है, इस दिन आप कोई भी मांगलिक कार्य कर सकते हैं क्योंकि पूरे दिन अबूझ मुहूर्त रहता है. अक्षय तृतीया पर सोना, सोने के आभूषण, मकान, गाड़ी आदि की खरीदारी शुभ फलदायी होती है. यह सुख, समृद्धि, धन और संपत्ति में वृद्धि करने वाला होता है. अक्षय तृतीया पर जो भी कार्य करते हैं, उसका शुभ फल अक्षय होता है, वह लंबे समय तक व्यक्ति के साथ रहता है. इस बार अक्षय तृतीया पर 3 शुभ योग बन रहे हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त क्या हैं? अक्षय तृतीया पर कौन से शुभ योग बन रहे हैं?

अक्षय तृतीया 2025 ति​​थि मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथि यानि वैशाख शुक्ल तृतीया का प्रारंभ: 29 अप्रैल, शाम 05:31 पी एम से
अक्षय तृतीया तिथि यानि वैशाख शुक्ल तृतीया का समापन: 30 अप्रैल, दोपहर 02:12 पी एम पर

अक्षय तृतीया 2025 मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त: 04:15 ए एम से 04:58 ए एम तक
अभिजीत मुहूर्त: कोई नहीं
अमृत काल: 01:26 पी एम से 02:52 पी एम तक
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:24 पी एम तक
गोधूलि मुहूर्त: 06:55 पी एम से 07:16 पी एम तक
निशिता मुहूर्त: 11:57 पी एम से 12:40 ए एम, मई 01 तक

अक्षय तृतीया 2025 पूजा मुहूर्त
अक्षय तृतीया को पूजा का मुहूर्त सुबह 05:41 बजे से दोपहर 12:18 पी एम तक है. उस दिन पूजा के लिए साढ़े 6 घंटे से अधिक का मुहूर्त प्राप्त हो रहा है.

अक्षय तृतीया 2025 शुभ योग

सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन
रवि योग: शाम 04:18 पी एम से 1 मई को सुबह 05:40 ए एम तक
शोभन योग: प्रात:काल से लेकर दोपहर 12:02 पी एम तक
अतिगण्ड योग: दोपहर 12:02 पी एम से पूरी रात तक
रोहिणी नक्षत्र: प्रात:काल से लेकर शाम 04:18 पी एम तक
मृगशिरा नक्षत्र: शाम 04:18 पी एम से पूरी रात तक

अक्षय तृतीया 2025 सोना खरीदने का शुभ समय
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ समय सुबह 05:41 ए एम से दोपहर 02:12 पी एम तक है. उस दिन आपको साढ़े 08 घंटे का समय सोना खरीदने के लिए मिलेगा.

अक्षय तृतीया 2025 दिन का चौघड़िया मुहूर्त
लाभ-उन्नति: 05:41 ए एम से 07:20 ए एम तक
अमृत-सर्वोत्तम: 07:20 ए एम से 09:00 ए एम तक
शुभ-उत्तम: 10:39 ए एम से 12:18 पी एम तक
चर-सामान्य: 03:37 पी एम से 05:16 पी एम तक
लाभ-उन्नति: 05:16 पी एम से 06:56 पी एम तक

अक्षय तृतीया 2025 रात्रि का चौघड़िया मुहूर्त
शुभ-उत्तम: 08:16 पी एम से 09:37 पी एम तक
अमृत-सर्वोत्तम: 09:37 पी एम से 10:57 पी एम तक
चर-सामान्य: 10:57 पी एम से 12:18 ए एम, मई 01 तक
लाभ-उन्नति: 02:59 ए एम से 04:20 ए एम, मई 01 तक

अक्षय तृतीया 2025 विवाह मुहूर्त
अक्षय तृतीया को पूरे दिन शुभ मुहूर्त है. इस दिन बिना पंचांग देखे ही विवाह, गृह प्रवेश, नए कार्य का शुभारंभ कर देते हैं क्योंकि इस पूरे दिन स्वयं ​सिद्ध मुहूर्त होता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version