कोल्हापुर: नया साल जल्द ही शुरू होने वाला है. इस साल ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति में बदलाव होगा, जो इसे ज्योतिषीय दृष्टि से बेहद खास बना रहा है, तो चलिए कोल्हापुर के ज्योतिषाचार्य राहुल कदम से, मेष राशि वालों के लिए आने वाला साल कैसा रहेगा…
मेष राशि के व्यक्तित्व
बता दें कि मेष राशि अग्नि तत्व से जुड़ी है और मंगल ग्रह द्वारा शासित है. इस राशि का प्रतीक भेड़ है. इस राशि के लोग ऊर्जावान, तेज और साहसी होते हैं. हालांकि, ये जल्दी गुस्सा कर जाते हैं और बिना सोचे-समझे निर्णय ले लेते हैं, जिससे कई बार पछताना पड़ता है. ज्योतिषी सलाह देते हैं कि इन्हें धैर्य विकसित करने की आदत डालनी चाहिए.
शनि की साढ़े साती का आरंभ
बता दें कि 29 मार्च, 2025 को शनि महाराज मीन राशि में प्रवेश करेंगे. मेष राशि वालों के लिए यह साढ़े साती की शुरुआत होगी. इस दौरान खर्चों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है. ज्योतिषाचार्य ने सलाह दी है कि इस समय कानून और नियमों का पालन करें और क्रोध पर नियंत्रण रखें.
गुरु का मिथुन राशि में प्रवेश
14 मई को गुरु वृषभ से मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शादी की इच्छा रखने वालों को 14 मई से पहले प्रयास करना चाहिए. हालांकि, वैवाहिक जीवन में तनाव हो सकता है. संपत्ति से जुड़े मामलों में लाभ की संभावना है, लेकिन महत्वपूर्ण कार्य 30 मार्च से पहले ही पूरे कर लें.
राहु और केतु का प्रभाव
29 मई को राहु और केतु का गोचर मित्रता और रिश्तों में गलतफहमी पैदा कर सकता है. वित्तीय लेनदेन (financial transactions) में सतर्क रहें. प्रेम संबंधों में तनाव रहेगा. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें और हड़बड़ी में निर्णय लेने से बचें.
शिक्षा और स्वास्थ्य पर प्रभाव
बता दें कि विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. खेल-कूद में रुचि रखने वालों के लिए समय अनुकूल है. महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है, खासतौर पर रसोई में काम करते समय.
साढ़े साती में क्या करें?
-राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें.
-हर मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी के दर्शन करें.
-मांस और शराब का सेवन न करें.
-गरीबों को भोजन दान करें.
-नियमों का उल्लंघन न करें और बुजुर्गों का सम्मान करें.
सपने में पानी देखा? यह संकेत बदल सकता है आपका जीवन, जानिए बहता या गंदा पानी का क्या है मतलब
Bharat.one से बात करते हुए ज्योतिषाचार्य राहुल कदम ने कहा कि साढ़े साती के दौरान अच्छे कर्म करें. अपने मोबाइल में भगवान की तस्वीरें रखने से बचें क्योंकि इससे अनजाने में अनादर हो सकता है. सकारात्मक ऊर्जा के साथ रहें और नकारात्मक चीजों से दूर रहें. अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो आने वाला साल लाभकारी रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:13 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
