Home Dharma Bhopal News: करुणाधाम में इस दिवाली मां लक्ष्मी का करोड़ों का श्रृंगार!...

Bhopal News: करुणाधाम में इस दिवाली मां लक्ष्मी का करोड़ों का श्रृंगार! बहरीन से आई पोशाकें, दुबई से स्वर्ण मुकुट

0


Last Updated:

Bhopal Karunadham Mandir: भोपाल के करुणाधाम महालक्ष्मी मंदिर में दिवाली पर मां लक्ष्मी का 1 करोड़ के सोने से श्रृंगार किया गया. बहरीन से आई पोशाकें और दुबई से आए मुकुट ने भक्तों का मन मोह लिया.

भोपाल. दिवाली की धूम भोपाल के बाजारों के साथ मंदिर में भी दिखने लगी है. यहां दिवाली पर शहर के नेहरू नगर स्थित करुणा धाम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का तांता लगता है. महालक्ष्मी माता के दर्शन के लिए मान्यता के अनुसार भक्ति यहां आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं. महालक्ष्मी मंदिर में दीपोत्सव के मौके पर माता रानी का आकर्षक श्रृंगार किया गया है. दिवाली के लिए माता रानी की चार पोशाक बहरीन से आयी है. इसके साथ ही दो स्वर्ण मुकुट दुबई के भक्त द्वारा भेजे गए हैं.

साथ ही दक्षिण भारत के केरल स्थित तिरुवनंतपुरम से भी झूमके, कमरबंद, अंगूठी सहित अन्य आभूषण आए हैं. दिवाली पर महालक्ष्मी माता का 80 तोला सोने से श्रृंगार किया गया है. मां लक्ष्मी का करीब 1 करोड़ रुपए के लगभग 1.5 किलो स्वर्णाभूषणों से श्रृंगार किया गया है. करुणाधाम आश्रम महालक्ष्मी मंदिर देशभर के लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. इस मंदिर को आध्यात्मिकता के साथ ही साइंटिफिक रिसर्च से बनाया गया है.

श्रीयंत्र की तरह मंदिर का आकार
मंदिर का आकार देखने पर श्रीयंत्र की तरह नजर आता है. इसकी बनावट भी कुछ इस तरह है कि यहां पर आने से मानव शरीर के सातों चक्र एक्टिव हो जाते हैं. यहां दिवाली पर मां का विशेष श्रृंगार, अभिषेक, पूजन, महाआरती, आतिशबाजी की जाती है. साथ ही हजारों की संख्या में भक्त महालक्ष्मी माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.

शरीर के 7 चक्रों के क्रम में का निर्माण
शरीर के 7 चक्रों के क्रम में मंदिर को भी 7 खंडों में विभक्त किया गया है. प्रथम खंड करुणेश्वरी मंडपम है. यह मूलाधार चक्र है. दूसरा खंड ईशावास्यम माता महालक्ष्मी का मंदिर है. तीसरा खंड मणिपुर चक्र है, जो कि मणि रत्नों का भंडार है. चतुर्थ खंड अनाहत चक्र है, जिसमें हमारी आत्मा का वास होता है. पांचवा खंड विशुद्ध चक्र है, तो वहीं छठवां खंड आज्ञा चक्र है. जबकि, सातवें खंड में सहस्त्रार चक्र है. यह चक्र मंदिर के शिखर पर स्थित है. इसका रंग बैंगनी है.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homedharm

बहरीन से आई पोशाकें, दुबई से स्वर्ण मुकुट…मां लक्ष्मी का करोड़ों का श्रृंगार

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version