Home Dharma Budh Gochar November 2025 positive zodiac effects | 2025 November mercury transit...

Budh Gochar November 2025 positive zodiac effects | 2025 November mercury transit in tula rashi zodiac prediction | budh rashi parivartan horoscope | 23 नवंबर को तुला में बुध गोचर, जानें 7 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव

0


Budh Gochar In Tula Rashi: बुध का गोचर तुला राशि में 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर होगा. वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के राजकुमार बुध को व्यापार, तर्क, बुद्धि और संचार का कारक माना जाता है. बुध समय-समय पर अपनी राशि बदलता है और मेष से मीन राशि तक की राशियों पर अपना प्रभाव डालता है. बुध का तुला राशि में गोचर एक विशेष ज्योतिषीय घटना मानी जा रही है क्योंकि बुध अपनी ही राशि तुला में प्रवेश कर रहा है. शुक्र तुला राशि का स्वामी है. बुध का तुला राशि में गोचर कुछ राशियों के लिए आर्थिक लाभ और करियर में उन्नति लेकर आ सकता है. बुध तुला राशि में 6 दिसंबर 2025 तक रहेगा. आइए जानते हैं तुला में बुध गोचर का 7 राशियों पर सकारात्मक प्रभाव.

तुला में बुध गोचर का राशियों पर सकारात्मक प्रभाव

मेष: बुध का गोचर मेष के सप्तम भाव (साझेदारी/विवाह) में होगा, जिससे आप अपनी साझेदारी में संवाद और समझ को बढ़ा पाएंगे. सहयोगात्मक निर्णय लेने की भावना जागृत होगी; किसी साथी, ग्राहक या सहयोगी के साथ एक नया ढांचा यानि पार्टनरशिप विकसित हो सकता है. हालांकि, दूसरों की मांगों को प्राथमिकता देने का जोखिम है; अपनी ज़रूरतों का ध्यान रखें.

मिथुन: बुध गोचर मिथुन के पांचवें भाव (सृजन, प्रेम, आनंद और रचनात्मकता) को प्रभावित करेगा. इससे आपकी रचनात्मक अभिव्यक्ति, प्रेम और आनंद की भावना में वृद्धि हो सकती है. कला, लेखन, संगीत या अन्य रचनात्मक गतिविधियों में सफलता मिल सकती है. प्रेम संबंध में बोझ या तनाव से मुक्त रहेंगे और बातचीत सौहार्दपूर्ण रहेगी. हालांकि, निर्णय लेने में समय लग सकता है. कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें.

कन्या: बुध कन्या राशि के दूसरे भाव (धन, वाणी, परिवार) में गोचर करेगा. कन्या राशिवालों के धन, वाणी और पारिवारिक प्रतिष्ठा पर असर पड़ेगा. आप अपनी वाणी से लोगों को प्रभावित कर सकते हैं; आपको व्यापार या बातचीत में सफलता मिलेगी. आपको अतिरिक्त लाभ या अतिरिक्त संसाधन प्राप्त हो सकते हैं. हालांकि, अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें और अनावश्यक विवादों से बचें.

तुला: बुध का गोचर तुला के पहले भाव (स्व और व्यक्तित्व) में होगा; आपकी सोच, बोलने की शैली और चेतना पर ज़ोर दिया जाएगा. आप बहुत ही प्रेरक और वाक्पटु बनेंगे. आपकी बातों का लोगों पर प्रभाव पड़ेगा. अपनी छवि सुधारने या व्यक्तित्व विकास पर काम करना लाभदायक रहेगा. हालांकि, अपने निर्णयों में संतुलन बनाए रखें और सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद ही आगे बढ़ें.

धनु: बुध का गोचर धनु राशि के ग्यारहवें भाव (लाभ, मित्र, सामाजिक नेटवर्क) में होगा, जिससे मित्रता, नेटवर्किंग और लाभ में वृद्धि होगी. नए संपर्क, सामाजिक योजनाएं और समूह सहयोग लाभकारी होंगे. आपको अपनी इच्छाओं की पूर्ति में सहयोग मिलेगा.

मकर: बुध का गोचर मकर के दसवें भाव (कर्म, प्रतिष्ठा, सार्वजनिक छवि) को सक्रिय करेगा, जिससे आपके कार्य, करियर और सामाजिक भूमिका पर प्रभाव पड़ेगा. संचार कौशल, प्रस्तुति और सार्वजनिक छवि में सुधार हो सकता है. कार्यस्थल पर लोगों के बीच आप अधिक प्रभावशाली बनेंगे.

कुंभ: बुध का गोचर कुंभ के नवम भाव (भाग्य, दर्शन, अध्ययन, यात्रा) में होगा. बुध के शुभ प्रभाव से आप अध्ययन, दर्शन, धर्म या विदेश मामलों से संबंधित गतिविधियों में सक्रिय हो सकते हैं. यात्रा, शिक्षा या धार्मिक मार्गदर्शन लाभदायक हो सकता है. आपका ध्यान दर्शन और आस्था पर रहेगा. हालांकि, जल्दबाजी में योजनाएं बनाने से बचें; ठोस विचारों और जानकारी के आधार पर कार्य करें.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version