Home Dharma Bulandshahr Temple: जमीन से निकला था इस अनोखे मंदिर का शिवलिंग, लोग...

Bulandshahr Temple: जमीन से निकला था इस अनोखे मंदिर का शिवलिंग, लोग कहते हैं ‘चमत्कारी’, 50 साल से कर रहे हैं पूजा  

0


बुलंदशहर: कुछ मंदिरों की कहानी बहुत खास है. बुलंदशहर में भी एक ऐसा अनोखा मंदिर है. कहा जाता है कि इस मंदिर का शिवलिंग खुद ब खुद प्रकट हुआ था. सालों से लोग यहां पूजा करने के लिए आ रहे हैं. मान्यता है कि यहां पूजा करने से हर मन्नत पूरी होती है.

बुलंदशहर का चमत्कारी मंदिर
बुलंदशहर के छतारी कस्बे में लगभग 50 साल पहले एक अद्भुत घटना घटी, जिसने सभी को हैरान कर दिया. भगवान शिव के पातालेश्वर रूप में स्वयं प्रकट होने की घटना ने स्थानीय लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. कहा जाता है कि इसी घटना के बाद कस्बे के निवासी सुरेश चंद वार्ष्णेय ने गांव वालों की मदद से भगवान पातालेश्वर का एक विशाल मंदिर बनवाया. यह मंदिर तब से स्थानीय आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है.

मंदिर की अद्भुत मान्यता
मंदिर के देखभालकर्ता धर्मवीर सिंह बताते हैं कि यह मंदिर लगभग 50 वर्ष पहले बना था. इस मंदिर की विशेष मान्यता है क्योंकि यहां पर शिवलिंग स्वयं जमीन से प्रकट हुआ था. इस अनोखी घटना के कारण लोग जिले के हर गांव से यहां पूजा करने आते हैं. मंदिर की मान्यता इतनी है कि यहां हर सोमवार को बड़ी संख्या में भक्तजन आते हैं. खासकर शिवरात्रि के अवसर पर यहां एक विशाल मेला भी लगता है.

इसे भी पढ़ें: मंदिर हनुमान जी का लेकिन मूर्ति भगवान श्रीराम की, जानिए क्यों प्रसिद्ध है पंचमुखी मंदिर

दूर-दूर से आते हैं लोग
मंदिर तीन बीघे जमीन पर बना हुआ है, जो इसकी विशालता और धार्मिक महत्व को दर्शाता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मंदिर धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का भी प्रमुख केंद्र बन चुका है. भक्तों की अपार श्रद्धा के चलते यह मंदिर बुलंदशहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक बन गया है.

यूपी में हैं कई सारे खास मंदिर
बता दें कि सिर्फ बुलंदशहर ही नहीं, पूरे यूपी में कई सारे खास और ऐतिहासिक मंदिर हैं. किसी मंदिर का प्रसाद अनोखा है, तो किसी मंदिर की प्रतिमा. यूपी के कई सारे मंदिर मन्नत पूरी करने के लिए भी जाने जाते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version