Last Updated:
Chandra Grahan 2025: आने वाली 7 सितंबर को पूर्ण चंद्र ग्रहण लगने वाला है. यह पूरे देश में दिखायी देगी और करीब 4 घंटे तक चलेगा. सूतक काल कब से शुरू होगा, मोक्ष काल कब होगा, जानते हैं ज्योतिषाचार्य से.
ज्योतिषाचार्य ने कहा कि इस बार का चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को लगने जा रहा है, जो भारत में दिखेगा. इसके साथ ही यह यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी भाग, दक्षिणी अमेरिका के पूर्वी भाग, रूस, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अटलांटिक, पेसिफिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका आदि क्षेत्रों में देखा जा सकेगा.
ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि 7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण भाद्रपद शुक्ल पक्ष की अमावस्या तिथि को लगेगा. यह खग्रास चंद्र ग्रहण होगा. भारतीय समय अनुसार इसका सूतक काल रात 9:57 से शुरू हो जाएगा और रात 11:09 पर इसका स्पर्श शुरू होगा. रात 11:42 बजे चंद्र ग्रहण का मध्यकाल होगा, जबकि रात 12:23 बजे से इसका मोक्ष काल शुरू होगा, जो रात 1:26 तक चलेगा. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि यह चंद्र ग्रहण करीब 4 घंटे तक चलेगा, जिसे आप भारत के सभी हिस्सों से एक समान रूप से देख सकेंगे.
कई राशियों पर इस ग्रहण का पड़ेगा असर
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस चंद्र ग्रहण का असर कई राशियों के जातकों पर अलग-अलग पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चंद्र ग्रहण के सूतक काल के दौरान हमें भगवान का नाम लेना चाहिए, क्योंकि उस वक्त चंद्रमा पर काला साया होता है. उन्होंने यह भी बताया कि ग्रहण के दौरान लोगों को कुछ भी खाना-पीना नहीं चाहिए और ग्रहण के बाद स्नान जरूर करना चाहिए. ज्योतिषाचार्य ने यह भी कहा कि ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को खास ध्यान रखना चाहिए.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.