Home Dharma chandra grahan 2025 rashifal Effect : chandra grahan ka 12 rashiyo par...

chandra grahan 2025 rashifal Effect : chandra grahan ka 12 rashiyo par prabhav | चंद्र ग्रहण का 12 राशियों पर प्रभाव, जानें किसके लिए खुलेंगे धन और भाग्य के दरवाजे, किसे हो सकता है नुकसान

0


Chandra Grahan Ka 12 Rashiyo Par Prabhav : साल 2025 का अंतिम चंद्र ग्रहण भाद्रपद पूर्णिमा यानी 7 सितंबर दिन रविवार को लग रहा है, इस दिन श्राद्ध पक्ष की शुरुआत भी हो रही है. यह चंद्र ग्रहण शनि की राशि कुंभ और पूर्व भाद्रपद नक्षत्र में लगने जा रहा है और इस दौरान चंद्रमा पर सूर्य, बुध और केतु ग्रह की दृष्टि भी रहने वाली है. साथ ही चंद्रमा शतभिषा नक्षत्र से पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र की तरफ संचार करेंगे. ग्रहण रात्रि 9 बजकर 57 बजे से शुरू होगा और मध्य रात्रि 1 बजकर 26 मिनट पर समापन होगा. हालांकि ग्रहण लगभग दो घंटे का होगा, लेकिन इसका प्रभाव दो दिन यानी 7 और 8 तारीख तक रहेगा. शनि की राशि में लग रहा चंद्र ग्रहण देश दुनिया समेत मेष से मीन तक सभी 12 राशियों पर भी लग रहा है. चंद्र ग्रहण के प्रभाव से कुछ राशियों के लिए धन और भाग्य के दरवाजे खुलेंगे. वहीं कुछ राशियों को उतार चढ़वा का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण का सभी 12 राशियों पर प्रभाव…

चंद्र ग्रहण का मेष राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के 11वें स्थान पर घटित हो रहा है, जो मेष राशि के लिए लाभ का स्थान है, इसलिए इस राशि के लिए ग्रहण से कोई हानि नहीं है. मेष राशि वालों के करियर और नौकरी में काम और तनाव कम होगा. अधिकारियों का उनके प्रति रवैया सकारात्मक रूप से बदलेगा. संपत्ति संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. रिश्तेदारों और मित्रों के कारण शुभ कार्य होंगे. आध्यात्मिक विचारों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. सुब्रह्मण्य अष्टकम का पाठ करना शुभ रहेगा.

चंद्र ग्रहण का वृषभ राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण वृषभ राशि के 10वें भाव में घटित हो रहा है, इसलिए करियर, नौकरी और व्यापार में सावधानी बरतना बेहतर होगा. नौकरी पेशा जातकों को अधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. आपकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचने की आशंका है. धन का लेन देन करने से बचें और कोई बड़ा आर्थिक निर्णय ना लें अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. जिन पर आप भरोसा करते हैं, वे आपको धोखा दे सकते हैं. ग्रहण के दौरान किए गए प्रयासों का परिणाम शायद न मिले. वृषभ राशि वालों को आदित्य हृदयम का पाठ करना बहुत अच्छा रहेगा.

चंद्र ग्रहण का मिथुन राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के 9वें भाव में घटित हो रहा है, जो भाग्य का स्थान है. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ फलदायी रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को इन दो दिनों में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. पूर्वजों से विरासत प्राप्त होगी और संपत्ति संबंधी विवाद सुलझेंगे. आपको परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. गणपति स्तोत्र का पाठ करने से ग्रहण दोष का निवारण होगा.

चंद्र ग्रहण का कर्क राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण कर्क राशि के आठवें भाव में घटित हो रहा है, जिसकी वजह से इनको उतार चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. अष्टम भाव में ग्रहण के कारण जीवनसाथी से मतभेद होने की आशंका है. साथ ही बीमारियां और पारिवारिक मामले परेशानी का कारण बन सकते हैं. विवाह और नौकरी के प्रयासों में निराशा रहेगी, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हो सकता है. नए निर्णय लेना या नए प्रयास शुरू करना इन दो दिनों में शुभ नहीं है इसलिए यथास्थिति बनाए रखना ही बेहतर है. ग्रहण काल में चंद्र मंत्रों का जप करना शुभ रहेगा.

चंद्र ग्रहण का सिंह राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण सिंह राशि के सातवें भाव में घटित हो रहा है, जिससे आपके लिए भाग्य के दरवाजे खुलेंगे. धन की वजह से जो कार्य अटके हुए थे, वे ग्रहण के शुभ प्रभाव से पूरे हो जाएंगे. आपके अंदर बुद्धि और समझदारी बढ़ेगी, जिसकी वजह से जरूरी निर्णय लेंगे और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आप जो भी कार्य करेंगे, वह पूरी तरह सफल होगा और माता पिता की सेहत भी अच्छी रहेगी. बच्चों की चिंताएं दूर होंगी और जीवनसाथी के साथ किसी अच्छी जगह पर निवेश कर सकते हैं. ग्रहण काल में आदित्य हृदय का पाठ करना बहुत अच्छा रहेगा.

चंद्र ग्रहण का कन्या राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण आपकी राशि के छठवें भाव में घटित हो रहा है और यह आपके लिए शुभ लाभ लेकर आ रहा है. ग्रहण के शुभ प्रभाव से आपकी सभी चिंताएं दूर होंगी और मकान व वाहन खरीदने का सपना भी पूरा होगा. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस अवधि में वापस मिल सकता है. आपके द्वारा किए गए कार्य सफल होंगे और नौकरी-धंधे में सक्रियता बढ़ेगी, जिससे आपकी आय में वृद्धि होगी. नए प्रयास करने और नए निर्णय लेने के लिए यह समय अनुकूल है और समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा. ग्रहण काल में हरी मूंग की दाल का दान करना शुभ रहेगा.

चंद्र ग्रहण का तुला राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण तुला राशि के पांचवे भाव में लग रहा है इसलिए तुला राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वह ग्रहण के दिन ही नहीं, बल्कि ग्रहण के एक-दो दिन बाद तक भी कोई नया काम शुरू ना करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अनावश्यक संपर्कों से जितना हो सके दूर रहें. इस अवधि में धन का लेन देन करने से बचें. नौकरी करने वाले इस दौरान सावधानी बरतें लेकिन खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. बच्चों की तरक्की को देख मन प्रसन्न होगा. ग्रहण काल में सुंदरकांड का पाठ शुभ रहेगा.

चंद्र ग्रहण का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि के चतुर्थ भाव में लग रहा है, जिससे परिवार की सुख-शांति में कमी आएगी.घर के सदस्यों को कुछ परेशानियां होने की आशंका है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का ध्यान रखें और डॉक्टर से सलाह लेते रहें. फिजूलखर्ची बढ़ने, धन हानि और धोखा मिलने के संकेत हैं. ऐसी स्थिति बनेगी कि समझ नहीं आएगा कि कौन शत्रु है और कौन मित्र. अनावश्यक संपर्कों से दूर रहें. यात्रा न करें तो बेहतर है. ग्रहण काल में विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना उत्तम रहेगा.

चंद्र ग्रहण का धनु राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण धनु राशि के तीसरे भाव में घटित हो रहा है, जो आपकी राशि के लिए लाभकारी रहेगा. ग्रहण के शुभ प्रभाव से धनु राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. उपयोगी संपर्क बनेंगे, जिससे आपकी तरक्की होगी और विशेषकर राजनीतिक महत्व बढ़ेगा. कोई भी प्रयास सफल होगा. करियर और नौकरी में अधिकारियों से संबंधों में काफ़ी सुधार आएगा. सोचे हुए कार्य योजना के अनुसार पूरे होंगे. बिजनेस में नए कदम बढ़ेंगे और नया कार्य शुरू कर सकते हैं. ग्रहण काल में गुरु चालीसा का पाठ अच्छा रहेगा.

चंद्र ग्रहण का मकर राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण मकर राशि के दूसरे भाव में घटित हो रहा है, जो धन, कुटुंब, वाणी,शिक्षा से संबंधित है. आपकी राशि के धन भाव में ग्रहण होने से आर्थिक मामलों में जितना सावधान रहें, उतना ही बेहतर होगा. आर्थिक नुकसान या किसी अपने से धोखा मिलने की आशंका बन रही है. पारिवारिक समस्याएं बढ़ेंगी, भाई-भाई में विवाद हो सकता है. वाणी का मान कम होगा. आय बढ़ाने के लिए इन दो दिनों में नए प्रयास ना करें तो बेहतर है. नौकरी और विवाह के प्रयासों में निराशा हाथ लग सकती है. फिलहाल कोई भी काम हाथ में ना लें तो बेहतर है. ग्रहण काल में शनि चालीसा का पाठ करना सही रहेगा.

चंद्र ग्रहण का कुंभ राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर घटित हो रहा है, जो आपकी राशि के लिए शुभ नहीं है. कुंभ राशि में ग्रहण लगने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करना ही श्रेयस्कर है. आर्थिक ज़िम्मेदारियां दूसरों पर ना डालें और यात्रा करते समय सामान का ध्यान रखें. जीवनसाथी की बीमारी से परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है. करियर और नौकरी में संतुष्टि नहीं मिलेगी. बिजनेस में कठिनाइयां आ सकती हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. किसी से कोई वादा न करें. ग्रहण काल में दशरथ कृत शनि स्तोत्र पाठ करना लाभकारी होगा.

चंद्र ग्रहण का मीन राशि पर प्रभाव

चंद्र ग्रहण मीन राशि के 12वें भाव में घटित होने वाला है, इसे हानि भाव या व्यय स्थान भी कहते हैं. लेकिन ग्रहण का शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों की आमदनी में उम्मीद के मुताबिक बढ़ोतरी होगी. अचानक धन प्राप्ति की भी संभावना है. करियर और नौकरी में आपकी जरूरतें बढ़ेंगी. थोड़ी-बहुत बीमारी होने की आशंका है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें तो बेहतर होगा. किसी करीबी दोस्त की वजह से आर्थिक नुकसान होने के संकेत हैं. आप परिजन या प्रियजनों के साथ किसी तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं. ग्रहण काल में दिन भर विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना बहुत अच्छा रहेगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version