चंद्र ग्रहण का मेष राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण मेष राशि वालों के 11वें स्थान पर घटित हो रहा है, जो मेष राशि के लिए लाभ का स्थान है, इसलिए इस राशि के लिए ग्रहण से कोई हानि नहीं है. मेष राशि वालों के करियर और नौकरी में काम और तनाव कम होगा. अधिकारियों का उनके प्रति रवैया सकारात्मक रूप से बदलेगा. संपत्ति संबंधी समस्याओं का समाधान होगा. रिश्तेदारों और मित्रों के कारण शुभ कार्य होंगे. आध्यात्मिक विचारों में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. सुब्रह्मण्य अष्टकम का पाठ करना शुभ रहेगा.
चंद्र ग्रहण का वृषभ राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का मिथुन राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण मिथुन राशि के 9वें भाव में घटित हो रहा है, जो भाग्य का स्थान है. ऐसे में मिथुन राशि वालों के लिए यह ग्रहण शुभ फलदायी रहने वाला है. मिथुन राशि वालों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को इन दो दिनों में अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं. पूर्वजों से विरासत प्राप्त होगी और संपत्ति संबंधी विवाद सुलझेंगे. आपको परिवार के किसी सदस्य से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे. गणपति स्तोत्र का पाठ करने से ग्रहण दोष का निवारण होगा.
चंद्र ग्रहण का कर्क राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का सिंह राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण सिंह राशि के सातवें भाव में घटित हो रहा है, जिससे आपके लिए भाग्य के दरवाजे खुलेंगे. धन की वजह से जो कार्य अटके हुए थे, वे ग्रहण के शुभ प्रभाव से पूरे हो जाएंगे. आपके अंदर बुद्धि और समझदारी बढ़ेगी, जिसकी वजह से जरूरी निर्णय लेंगे और आपका बैंक बैलेंस भी बढ़ेगा. आप जो भी कार्य करेंगे, वह पूरी तरह सफल होगा और माता पिता की सेहत भी अच्छी रहेगी. बच्चों की चिंताएं दूर होंगी और जीवनसाथी के साथ किसी अच्छी जगह पर निवेश कर सकते हैं. ग्रहण काल में आदित्य हृदय का पाठ करना बहुत अच्छा रहेगा.
चंद्र ग्रहण का कन्या राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का तुला राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण तुला राशि के पांचवे भाव में लग रहा है इसलिए तुला राशि वालों को सलाह दी जाती है कि वह ग्रहण के दिन ही नहीं, बल्कि ग्रहण के एक-दो दिन बाद तक भी कोई नया काम शुरू ना करें. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और अनावश्यक संपर्कों से जितना हो सके दूर रहें. इस अवधि में धन का लेन देन करने से बचें. नौकरी करने वाले इस दौरान सावधानी बरतें लेकिन खुद का बिजनस करने वालों को अच्छा लाभ मिलेगा. बच्चों की तरक्की को देख मन प्रसन्न होगा. ग्रहण काल में सुंदरकांड का पाठ शुभ रहेगा.
चंद्र ग्रहण का वृश्चिक राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का धनु राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण धनु राशि के तीसरे भाव में घटित हो रहा है, जो आपकी राशि के लिए लाभकारी रहेगा. ग्रहण के शुभ प्रभाव से धनु राशि वालों को अचानक धन लाभ होने की संभावना है. उपयोगी संपर्क बनेंगे, जिससे आपकी तरक्की होगी और विशेषकर राजनीतिक महत्व बढ़ेगा. कोई भी प्रयास सफल होगा. करियर और नौकरी में अधिकारियों से संबंधों में काफ़ी सुधार आएगा. सोचे हुए कार्य योजना के अनुसार पूरे होंगे. बिजनेस में नए कदम बढ़ेंगे और नया कार्य शुरू कर सकते हैं. ग्रहण काल में गुरु चालीसा का पाठ अच्छा रहेगा.
चंद्र ग्रहण का मकर राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण का कुंभ राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर घटित हो रहा है, जो आपकी राशि के लिए शुभ नहीं है. कुंभ राशि में ग्रहण लगने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करना ही श्रेयस्कर है. आर्थिक ज़िम्मेदारियां दूसरों पर ना डालें और यात्रा करते समय सामान का ध्यान रखें. जीवनसाथी की बीमारी से परेशानी हो सकती है, जिसकी वजह से भागदौड़ करनी पड़ सकती है. करियर और नौकरी में संतुष्टि नहीं मिलेगी. बिजनेस में कठिनाइयां आ सकती हैं. माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. किसी से कोई वादा न करें. ग्रहण काल में दशरथ कृत शनि स्तोत्र पाठ करना लाभकारी होगा.
चंद्र ग्रहण का मीन राशि पर प्रभाव
चंद्र ग्रहण मीन राशि के 12वें भाव में घटित होने वाला है, इसे हानि भाव या व्यय स्थान भी कहते हैं. लेकिन ग्रहण का शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों की आमदनी में उम्मीद के मुताबिक बढ़ोतरी होगी. अचानक धन प्राप्ति की भी संभावना है. करियर और नौकरी में आपकी जरूरतें बढ़ेंगी. थोड़ी-बहुत बीमारी होने की आशंका है. किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा ना करें तो बेहतर होगा. किसी करीबी दोस्त की वजह से आर्थिक नुकसान होने के संकेत हैं. आप परिजन या प्रियजनों के साथ किसी तीर्थयात्रा पर जा सकते हैं. ग्रहण काल में दिन भर विष्णु सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना बहुत अच्छा रहेगा.