Christmas 2024 Zodiac Signs: साल 2024 के समापन में कुछ ही दिन शेष बचे हैं. इस साल अंतिम माह यानी 25 दिसंबर को ही क्रिसमस का त्योहार मनाया जाएगा. वर्तमान में विश्वभर में क्रिसमस का पर्व मनाया जाता है. वैदिक पंचांग के गणना के अनुसार, इस दिन कुछ ग्रह मिलकर एक महायोग बनाएंगे, जिसका असर सभी राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा. इसमें कुछ राशि के जातकों के लिए ये वरदान साबित हो सकता है. अब सवाल है कि आखिर क्रिसमस पर कौन सा योग बन रहा है? कौन से योग मिलकर बना रहे हैं योग? क्रिसमस पर बनने वाले योग से किन राशि के जातकों को होगा लाभ? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद के ज्योतिषाचार्य राकेश चतुर्वेदी-
क्रिसमस पर कौन सा बन रहा योग
ज्योतिषाचार्य की मानें तो इस बार क्रिसमस का दिन कुछ राशि के लोगों के लिए यादगार रहने वाला है. बता दें कि, क्रिसमस के दिन गुरु और शनि ग्रह 90 डिग्री यानी समकोण पर होंगे, जिसके चलते महाफलदायी ‘केंद्र दृष्टि योग’ बन रहा है. इस योग को काफी शुभ माना जाता है, जिसका शुभ प्रभाव कई राशियों पर प्रभाव पड़ता है.
केंद्र दृष्टि योग से इन 4 राशिवालों को लाभ!
मेष: क्रिसमस का दिन मेष राशि के जातकों के लिए यादगार रहने वाला है. ग्रहों के शुभ प्रभाव से रिश्तों में प्यार और विश्वास बढ़ेगा. छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. युवाओं का पिता जी संग चल रहा विवाद समाप्त होगा. नौकरीपेशा, दुकानदार और कारोबारियों को आर्थिक लाभ होगा, जिसके बाद वो जल्द अपने नाम पर मकान खरीद सकते हैं.
कर्क: छात्र वर्ग दोस्तों के साथ दो से तीन दिन के लिए कहीं घूमने जा सकते हैं. जिन लोगों की शादी को काफी समय हो गया है, लेकिन अभी तक संतान का सुख नहीं मिला है, उन्हें जल्द खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. वहीं जो लोग जॉब करते हैं, उनकी संपत्ति में इजाफा होने की संभावना है. कारोबारियों और दुकानदारों के काम का विस्तार होगा.
सिंह: उम्मीद है कि सिंह राशि के लोगों के लिए ये महायोग शुभ रहेगा. इस योग के बनने से सिंह राशि के लोगों के अटके काम पूरे हो सकते हैं. हाल ही में जिन लोगों की नौकरी लगी है, उन्हें धन लाभ होने की संभावना है. पेट से जुड़ी समस्या से छात्रों को छुटकारा मिल सकता है. युवाओं को करियर में सफलता मिलेगी. कारोबारियों के काम को समाज में नई पहचान मिलेगी.
धनु: धनु राशि के लोगों के लिए क्रिसमस का दिन खास रहने वाला है. शादीशुदा जातकों को सोलमेट से मनचाहा गिफ्ट मिल सकता है. नौकरीपेशा जातकों को ऑफिस में सहकर्मियों से उपहार मिलने की संभावना है. हाल ही में जिन लोगों ने खुद का काम शुरू किया है, उनके मुनाफे में वृद्धि होने की संभावना है. बदलते मौसम में उम्रदराज जातकों का स्वास्थ्य सही रहेगा.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 13:51 IST
