Home Dharma CM Yogi ने बदली अयोध्या की तस्वीर, श्रद्धालु बोले…ऐसा नजारा पहले कभी...

CM Yogi ने बदली अयोध्या की तस्वीर, श्रद्धालु बोले…ऐसा नजारा पहले कभी नहीं देखा

0


Last Updated:

प्रयागराज महाकुंभ के समापन के बाद भी अयोध्या में भक्तों का जनसैलाब जारी है. लगभग 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन किए. प्रशासन ने सुरक्षा और सुविधाओं के व्यापक इंतजाम किए हैं.

X

राम मंदिर के दर्शन कर भाव विभोर नजर आए भक्त.

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने राम मंदिर के दर्शन किए.
  • हनुमानगढ़ी में 3 किमी लंबी कतारें लगीं.
  • योगी सरकार की व्यवस्थाओं की श्रद्धालुओं ने सराहना की.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे थे. अब, महाकुंभ का समापन हो चुका है, जहां करोड़ों भक्तों ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई. हालांकि, महाकुंभ खत्म होने के बावजूद अयोध्या में श्रद्धालुओं का जनसैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है.
मकर संक्रांति से लेकर महाशिवरात्रि तक करीब 2 करोड़ से अधिक भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. अब भी भोर से ही श्रद्धालु सरयू स्नान कर राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर रहे हैं.

लंबी कतारों में लगकर भक्त कर रहे दर्शन
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते हनुमानगढ़ी में लगभग 3 किलोमीटर लंबी कतार लगी हुई है, जहां भक्त पवनपुत्र हनुमान के दर्शन कर रहे हैं. वहीं, राम मंदिर में श्रद्धालुओं की कतार 4 किलोमीटर तक पहुंच चुकी है, लेकिन अच्छी व्यवस्थाओं के चलते भक्त महज 2 घंटे में प्रभु राम का आशीर्वाद पा रहे हैं.

व्यवस्थाओं से खुश दिखे श्रद्धालु
अयोध्या में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेटिंग कराई है और पुलिस श्रद्धालुओं को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रही है. बेहतर इंतजामों के चलते अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु योगी सरकार और प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना कर रहे हैं.
मुंबई से आई श्रद्धालु प्रेरणा ने बताया, “हम लोग प्रयागराज में भी दर्शन कर चुके हैं और अब अयोध्या आए हैं. सिर्फ 2 घंटे में प्रभु राम के दर्शन कर लिए बहुत अच्छा लगा. व्यवस्थाएं भी शानदार हैं. प्रभु राम से सुख-शांति की कामना की है. योगी जी ने अयोध्या का बहुत अच्छा विकास किया है.”

homedharm

CM Yogi ने बदली अयोध्या की तस्वीर, श्रद्धालु बोले…ऐसा नजारा पहले कभी नहीं

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version